Loading election data...

बिहार के 22 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश, फर्जी सर्टिफिकेट पर बने थे टीचर, जानें पूरा मामला

Bihar News: गया के डुमरिया व वजीरगंज के 22 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. ये सभी शिक्षकों के बीइटीइटी व सीटीइटी सर्टिफिकेट सीडी से मिलान करने पर फर्जी पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 8:41 AM

हरिबंश कुमार/ गया जिले के डुमरिया व वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल कुल 22 शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने संबंधित नियोजन इकाइयों को दिया है. निर्देशित किये गये सभी शिक्षकों के बीइटीइटी व सीटीइटी सर्टिफिकेट सीडी से मिलान करने पर फर्जी पाये गये हैं. सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा कर 2014 व अन्य वर्षों में नियोजन इकाइयों को सौंप शिक्षक के लिए बहाल हुए थे. जांच के दौरान इनमें कई शिक्षकों का वेतन 2018 व 2019 से बंद है. बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किये ही ये सभी फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक बने थे. सालों तक वेतन भी ली. डुमरिया में सबसे अधिक 19 व वजीरगंज में तीन फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने का पंचायत नियोजन इकाइयों को निर्देश दिया गया है. डुमरिया में एक माह पहले 16 फर्जी शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया जा चुका है.

डुमरिया के स्कूलों में बहाल शिक्षक पर कार्रवाई

  • रूबी कुमारी प्राथमिक विद्यालय करमा

  • निर्मल कुमार प्राथमिक विद्यालय नोनीसोत

  • नीरू कुमारी प्राथमिक विद्यालय राजबलिया

  • जवाहर प्रसाद प्राथमिक विद्यालय करमा

  • नीतू कुमारी प्राथमिक विद्यालय महुड़ी

  • राजीव रंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय चटकपुर

  • संजय प्रसाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय सलैया

  • संजय कुमार प्राथमिक विद्यालय चटकपुर

  • सत्येंद्र प्रसाद प्राथमिक विद्यालय हरिओ बारा

  • संजय कुमार प्राथमिक विद्यालय बागपुर

  • सतीश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय नयकाडीह

  • सुभाष कुमार प्रकाश प्राथमिक विद्यालय नयकाडीह

  • दुर्गा प्रसाद प्राथमिक विद्यालय रक्षेया

  • यासमीन खातून कन्या प्राथमिक विद्यालय पनकरा

  • बेबी कुमारी प्राथमिक विद्यालय तारचुआं

  • मो नसीरउद्दीन खुस्तर खान प्राथमिक विद्यालय चौरीटांड

  • रूपा कुमारी प्राथमिक विद्यालय तारचुआं

  • जितेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय बुड्ढा बुड्ढी

  • उपेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय अनरवल सलैया

Also Read: VTR में पेड़ पर बैठे ट्रेंकुलाइज शूटर बाघ का कर
रहे इंतजार, हाथियों पर बैठ कर जंगल में घुसी टीम

वजीरगंज के विभिन्न स्कूलों में बहाल शिक्षक

  • संतोष कुमार प्राथमिक विद्यालय बिहिआइन

  • कंचन शर्मा प्राथमिक विद्यालय मंझौली

  • सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय मंझौली

क्या कहते हैं अधिकारी

जांच के दौरान प्रखंडों से रिपोर्ट मिल रही है, उसके आधार पर फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है. सेवा विखंडन व अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्रवाई नियोजन इकाई के स्तर से की जानी है. -राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया

Next Article

Exit mobile version