16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निर्देश, पटना में मिले 115 मामले

राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. पीएमसीएच में वार्ड में 25 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है जबकि दूसरे मेडिकल कालेज में पांच से लेकर 15 बेड तक की व्यवस्था है.

पटना. बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों को अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नगर विकास विभाग के साथ फागिंग बढ़ाने को लेकर बैठक भी करने की तैयारी में है.

पांच से लेकर 15 बेड तक की व्यवस्था

राज्य में खासकर राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. पीएमसीएच में वार्ड में 25 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है जबकि दूसरे मेडिकल कालेज में पांच से लेकर 15 बेड तक की व्यवस्था है.

ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में कमी आयेगी

स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षकों को भी निर्देश दिया गया है. साथ ही मच्छरों को मारने के लिए फागिंग बढ़ाने की भी पहल की जा रही है.

पीएमसीएच में बढ़ाये गये 20 बेड

जिले में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार से पीएमसीएच में डेंगू वार्ड की क्षमता को दोगुनी कर दिया गया है. यहां अब 20 के बजाय 40 बेड पर डेंगू मरीजों को भर्ती किया जायेगा. वहीं पटना जिले में गुरुवार को कुल 115 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. पीएमसीएच में 13 नये डेंगू मरीज मिले हैं. वहीं इसके वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं. इससे एक दिन पूर्व बुधवार को पीएमसीएच में 25 मरीज मिले थे.

60 डेंगू के मरीज मिले हैं

जिले में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. पीएमसीएच में डेंगू की जांच से लेकर इलाज तक नि:शुल्क होता है. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में डेंगू के 78 मरीजों के सैंपल की जांच की गयी. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि जाच में 60 डेंगू के मरीज मिले हैं. कई का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें