15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के IGIMS में मरीजों को अब मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं, इएनटी ओटी और कई ओपीडी का हुआ उद्घाटन

आइजीआइएमएस में शुक्रवार को नये गायनी और पेडियाट्रिक्स ओपीडी के साथ ही इएनटी विभाग के मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन किया गया. इनके बनने से मरीजों को यहां कई नयी और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी.

पटना. आइजीआइएमएस में शुक्रवार को नये गायनी और पेडियाट्रिक्स ओपीडी के साथ ही इएनटी विभाग के मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन किया गया.

इनके बनने से मरीजों को यहां कई नयी और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. इनका उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि सुशील कुमार मोदी के विधायक निधि से स्त्री रोग विभाग के नये भवन में ये ओपीडी बनाये गये हैं. इस नये भवन में पांच कमरे हैं, जिसमें अलग-अलग विशेषज्ञता और बीमारी के मुताबिक इलाज होगा.

इसमें एक माइनर ओटी भी रहेगी, जहां विभाग से संबंधित छोटी सर्जरी की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि नये भवन में तीन कमरे शिशु विभाग की ओपीडी चलाने के लिए हैं. इसमें पहले में एक महीने तक के नवजात शिशुओं का इलाज होगा.

दूसरे में एक माह से उपर और एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को देखा जायेगा. तीसरे में एक वर्ष से उपर के बच्चों को देखा जायेगा. इएनटी विभाग में नये वार्ड और दो मॉड्यूलर ओटी बनायी गयी है जिसका उद्घाटन हुआ.

इस ओटी में अत्याधुनिक तकनीक के साथ मरीजों का ऑपरेशन होगा. इसमें सभी तरह के जरूरी आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. नये वार्ड में 50 मरीजों को रहने की व्यवस्था रहेगी.

इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोकलियर इंप्लांट समेत अन्य अत्याधुनिक सर्जरी अब यहां रोजाना हो सकेगी.

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि संस्थान में इएनटी विभाग को नये भवन में स्थानांतरित कर यह कोशिश की गयी कि इएनटी वार्ड, इएनटी ओटी, इएनटी आइसीयू, इएनटी इमरजेंसी की सुविधा एक ही जगह मरीजों को दी जा सके.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आइजीआइएमएस एक मानक संस्थान बने. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यहां 100 बेड का आंख का आरआइओ अस्पताल, 500 बेड का नया अस्पताल का काम जल्द ही संपन्न हो जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें