-
मैट्रिक पास हुए हैं 13,05,203 स्टूडेंट्स वहीं, इंटर में सीटों की संख्या 22 लाख से अधिक
-
मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन तिथि होगी जारी
-
4325 स्कूलों और कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स ये तीनों संकायों में होगा एडमिशन
इंटर में एडमिशन की तिथि जल्द जारी कर दी जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसकी तैयारी में जुट गयी है. जल्द ही ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पर एडमिशन से संबंधित जानकारी स्टूडेंट्स को मिलेगी. मैट्रिक विशेष परीक्षा 2023 होने के बाद समिति एडमिशन की तिथि जारी करेगी. इस बार इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी विकल्प मिल जायेंगे. पसंद के संकाय के लिए दूसरे स्कूलों या कॉलेजों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस बार राज्य के 4325 स्कूलों और कॉलेजों में तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में एडमिशन होगा. इस बार कुल 5488 स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया होगी. इसमें 78 प्रतिशत से अधिक यानी 4325 स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन तीनों संकायों में होगा. गौरतलब है कि इंटर एडमिशन में अभी तक ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में एक या दो संकाय की ही पढ़ाई होती थी. इस कारण स्टूडेंट्स को संकाय लेने में परेशानी होती थी. स्टूडेंट्स अपने मनपसंद संकाय का चुनाव नहीं कर पाते थे. लेकिन अब ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी तीनों संकायों में किसी एक संकाय में एडमिशन की योजना बना सकते हैं.
इस बार 22 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन का मौका मैट्रिक पास परीक्षार्थियों के पास रहेगा. मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स से अधिक सीटों की संख्या इंटर में हो जायेगी. बिहार बोर्ड द्वारा इस सत्र में दो हजार से अधिक स्कूलों को तीनों संकाय की मान्यता दी गयी है. 2022 में 1824 नये स्कूलों को इंटर में एडमिशन के लिए जोड़ा गया था. 1824 माध्यमिक स्कूलों का उत्क्रमित करके 12वीं तक की मान्यता दी गयी है.
इनमें से 17 सौ से अधिक स्कूलों को तीनों संकाय के लिए मान्यता दी गयी है. इंटर में एडमिशन के लिए ओएफएसएस पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए 10 दिनों का समय दिया जायेगा. वैसे सीबीएसइ और आइसीएसइ की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है. इन स्टूडेंट्स को भी ध्यान में रखते हुए एडमिशन की तिथि जारी की जायेगी.
Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स के लिए इस दिन से होगा आवेदन, 5555 सीटों पर लिया जाएगा एडमिशन
अब तक ज्यादातर स्कूलों को विज्ञान, कला संकाय में 80-80 और वाणिज्य संकाय में 40 सीटें आवंटित हुई हैं. पटना जिले के 166 नये उत्क्रमित विद्यालयों में 11वीं की पढ़ाई सत्र 2022 से शुरू हो गयी थी. सत्र 2022 में 37 सौ से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन हुआ था. 11वीं एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पर स्कूलों का विकल्प चुनना होगा.
इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13,05,203 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इन स्टूडेंट्स के पास एडमिशन लेने के लिए अब अधिक विकल्प मिल जायेंगे. बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करेगा. इसमें मैट्रिक पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ जायेगी. एक्सपर्ट कहते हैं कि पटना के कॉलेज व स्कूलों में सीटें भर जाती है, लेकिन ग्रामीण शहरों में स्थित स्कूलों बेहतर नहीं है. वहां, एडमिशन लेना स्टूडेंट्स नहीं चाहते हैं.