20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने दी राहत, इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने सत्र 2022-2024 के लिए इंटर (12वीं) में नामांकन की प्रक्रिया को एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छह से 12 जुलाई तक उच्च माध्यमिक स्तर पर सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्र ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने सत्र 2022-2024 के लिए इंटर (12वीं) में नामांकन की प्रक्रिया को एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छह से 12 जुलाई तक उच्च माध्यमिक स्तर पर सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्र ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.

30 जून से बढ़ा कर एक से पांच जुलाई की गयी थी

छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे कॉमन प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे ठीक प्रकार से पढ़ लें और उसी के अनुसार आवेदन करें. विस्तृत जानकारी के लिए छात्र बोर्ड के वेबसाइट को देख सकते हैं. इससे पहले यह प्रक्रिया 22 से 30 जून से बढ़ा कर एक से पांच जुलाई की गयी थी.

सीबीएसइ व आइसीएसइ के छात्रों को भी दिया जायेगा मौका

सीबीएसइ व आइसीएसइ के छात्र जिनका रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है. रिजल्ट जारी होने पर उन्हें भी नामांकन के लिए आवेदन का मौका दिया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी. यानी कि सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के छात्रों को बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की तरह ही प्रथम सूची के आधार पर नामांकन लेने का मौका दिया जायेगा.

जेइइ मेन के पहले चरण का रिजल्ट जल्द

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) 2022 के पहले चरण का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है. रिजल्ट जारी होने पर, जेइइ मेन 2022 के परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. छात्र रिजल्ट संबंधी जानकारी के लिए भी वेबसाइट देखते रहेंगे. एनटीए टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. अखिल भारतीय रैंक सूची सेशन 2 परीक्षा के बाद जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें