Loading election data...

Video: इंटर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले लीक! सोशल मीडिया पर हुआ प्रश्न पत्र वायरल, अधिकारी बोले-अफवाह

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के शुरू होने के आधा घंटा पहले कथित प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गयी. इंटर परीक्षा के पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हो रही है. हालांकि, वायरल पश्न पत्र लीक की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 11:05 AM

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के शुरू होने के आधा घंटा पहले कथित प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गयी. इंटर परीक्षा के पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हो रही है. हालांकि, वायरल पश्न पत्र लीक की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना नालंदा और जमुई में हो रही है. कई वॉट्सऐप ग्रुप में करीब 9 बजे गणित के प्रश्नपत्र वायरल हुए. जबकि परीक्षा शुरू होने का समय 9:30 है. अब ऐसे में एग्जाम खत्म होने के बाद ही गलत या सही का पता चलेगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि जिले से ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी सेंटर पर प्रश्न पत्र अभी खोला ही नहीं गया था जब पश्न पत्र लीक होने की अफवाह शुरू हुई. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.


13 लाख बच्चे दे रहे हैं परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. पहली पाली की 9:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. पहली बार विद्यार्थियों व शिक्षकों के सामने क्लास रूम में ही प्रश्न पत्र खोले जायेंगे. साथ ही सभी क्लास से दो विद्यार्थी व एक शिक्षक का साइन लिया जायेगा. पहले प्रश्न पत्र सेंटर सुपरिटेंडेंट के सामने खोले जाते थे. इस बार बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी को जारी किये गये 13 डिजिट के यूनिक कोड से ही बोर्ड की दूसरी अन्य परीक्षाओं में उनकी पहचान होगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. पहले दिन प्रथम पाली में मैथ (साइंस) की परीक्षा होगी, वहीं, द्वितीय पाली में आर्ट्स कोर्स के लिए हिंदी की परीक्षा होगी. पहली पाली में ओएमआर शीट 11 बजे व द्वितीय पाली की ओएमआर शीट 3:15 बजे ले ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version