BSEB ने जारी किया परीक्षा कलैंडर, बिहार में एक फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल आयोजित होनेवाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कलैंडर जारी करते हुए कहा कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 3:52 PM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल आयोजित होनेवाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कलैंडर जारी करते हुए कहा कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जायेगी, इसी माह बोर्ड इंटर की परीक्षा भी आयोजित करेगी. आनंद किशोर ने कहा कि 1 से 11 फरवरी तक इंटर परीक्षा होगी, जबकि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच ली जायेगी. उन्होंने कहा कि अगले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी.

अब हर साल होगी stet परीक्षा

उन्होंने बताया कि इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर व सैद्धान्तिक का 16 जनवरी को होगा जारी. वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी होगा. आनंद किशोर ने कहा कि बिहार में अब प्रत्येक वर्ष stet परीक्षा का आयोजन होगा. अगले साल Stet 6 से 24 अप्रैल व फॉर्म 1 से 14 फरवरी तक भरा जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीएलएड सँयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च को होगी.

Bseb ने जारी किया परीक्षा कलैंडर, बिहार में एक फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा 4
Bseb ने जारी किया परीक्षा कलैंडर, बिहार में एक फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा 5
Bseb ने जारी किया परीक्षा कलैंडर, बिहार में एक फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा 6

Next Article

Exit mobile version