प्रभात खबर ‘इंटर स्कूल क्विज सीजन-5’ का फाइनल आज, 17 स्कूलों के छात्र होंगे शामिल
क्विज मास्टर की भूमिका प्रणव मुखर्जी ने निभायी. उन्होंने डायरेक्ट, पासिंग, विजुअल और बोनस प्रश्न पूछे. प्रतिभागियों ने भी जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर की जानकारी का लोहा मनवाया.
पटना. प्रभात खबर की ओर से गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में गुरुवार को ‘इंटर स्कूल क्विज सीजन-5’ का सेमीफाइनल राउंड हुआ. मौखिक सवाल-जवाब में पटना समेत विभिन्न जिलों से 116 स्कूलों के बच्चे चयनित होकर सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे थे. क्विज में बच्चों से इतिहास, भूगोल, खेल, फिल्म, हिंदू माइथोलॉजी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, म्यूजिक, आदि से जुड़े सवाल पूछे गये. क्विज मास्टर की भूमिका प्रणव मुखर्जी ने निभायी. उन्होंने डायरेक्ट, पासिंग, विजुअल और बोनस प्रश्न पूछे. प्रतिभागियों ने भी जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर की जानकारी का लोहा मनवाया. छात्र अंतिम प्रश्न तक सही उत्तर देने की कोशिश में जुटे रहे. इस प्रतियोगिता के टाइटल स्पांसर यूइएम, आइइएम और को-पावर बाइ केटी ग्लोबल स्कूल है.
विजेता होंगे पुरस्कृत
क्विज का फाइनल शुक्रवार को क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में सुबह 10 बजे से किया जायेगा. सीनियर, जूनियर और सुपर जूनियर ग्रुप में 17 स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो केसी सिन्हा होंगे. समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
एक मेधा के रूप में रही है बिहार की पहचान
प्रभात खबर ‘इंटर स्कूल क्विज सीजन-5’ के सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की. मुख्य अतिथि केटी ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन सोमदत्त बेहुरा ने कहा कि बिहार की पहचान एक मेधा के रूप में रही है. प्राचीन से वर्तमान तक इसके बहुत सारे उदाहरण बिखरे पड़े हैं. बिहार के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा करते आये हैं और यह राज्य के लिए गर्वकी बात है. आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाएं, आपको यहां के बच्चे विभिन्न पदों पर कार्यरत मिलेंगे. आज के समय की जरूरत है कि बौद्धिक क्षमता का यूज भारत और समाज के विकास में किया जाना चाहिए. इसी उद्देश्य से एक स्कूल की स्थापना की है. कोशिश रहती है कि बच्चों में सृजनात्मकता को कैसे ज्यादा से ज्यादा से उभारा जाये.
हर बच्चे की मेधा शक्ति को मिले पहचान
कार्यक्रम में प्रभात खबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने बताया कि बिहार और झारखंड के सभी जिलों में इस तरह के क्विज का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में बच्चों की भूमिका रही है. प्रभात खबर मानता है कि सामाजिक तौर पर जो बच्चों की मेधा शक्ति है, उन्हें एक पहचान मिले. इसके लिए प्रभात खबर अलग-अलग तबकों के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इस मौके पर केटी ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर पी रत्न के अलावा प्रभात खबर के बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल, स्टेट हेड अजय कुमार, संपादक कुमार रजनीश उपाध्याय मौजूद रहे.