11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मो सोनू तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मो सोनू उर्फ हसनैन को गिरफ्तार किया. तस्कर मो सोनू मिर्जापुर बरदह गांव का रहनेवाला है

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मो सोनू उर्फ हसनैन को गिरफ्तार किया. तस्कर मो सोनू मिर्जापुर बरदह गांव का रहनेवाला है. वह हथियार की डिलिवरी करने जा रहा था. उसके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का तीन पिस्टल व छह मैगजीन बरामद किया है. जांच में पता चला कि वह नाम बदल कर हथियार कारोबार में मिडिल-मैन की भूमिका निभाता है. उस पर हथियार कारोबार को लेकर कई मामले दर्ज हैं. इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस पिछले दो दिनों से हथियार तस्करी में मिडिल मैन की भूमिका में शामिल तस्कर मो सोनू पर नजर रख रही थी. स्पेशल इंटेलिजेंस एंड ऑपरेशन यूनिट की टीम तस्करों के हर मूवमेंट और आर्म्स डीलिंग की गतिविधियों की रैकी कर रहा था. जब यह पुख्ता हो गया कि वह हथियार लेकर डीलिवरी करने जा रहा है, तो एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया.

टीम ने मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग शीतलपुर चौक स्थित मैदान में एक मोटर साइकिल सवार को रोका. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से तीन पिस्टल, छह मैगजीन बरामद किया गया. पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल व मोबाइल को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने मामा मिर्जापुर बरदह निवासी महफूज के साथ मिलकर हथियारों का धंधा करता था. उसने पुलिस को बताया कि वह हथियारों की आपूर्ति में मिडिलमैन की भूमिका निभाता है. हथियार बनानेवाले से हथियार लेकर वह दूसरे जगहों पर हथियार बेचा करता था. वह बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे यूपी के कई जिलों के हथियार तस्करों से उसका संपर्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें