Bihar News: ट्रक के धक्के से इंटर की छात्रा की मौत, मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

Bihar News छात्रा के आइकार्ड से परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर कहलगांव थाने की पुलिस भी पंचनामा करने पहुंची. इस दौरान कुछ ग्रामीण युवक अस्पताल से शव को उठाकर एनएच 80 पार्ट चौक के पास लाकर रख वाहन चालकों के अनियंत्रित परिचालन के खिलाफ सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 12:02 PM

Bihar News: भागलपुर: कहलगांव के पार्क चौक-मुरकटिया मार्ग पर शुकवार की शाम लगभग चार बजे कोचिंग से ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से लौट रही एक आइएससी की छात्रा अंशु कुमारी (17) को एक पानी का टैंकर ले जा रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. धक्के से गिरी छात्रा का सिर जमीन पर पत्थर से टकराया और सिर फट गया. काफी खून बहने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़कपुर गांव के एक मजदूर सुभाष कुमार सिन्हा व रूबी देवी की सबसे बड़ी बेटी अंशु कुमारी ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी.

गंगानगर गली नंबर 06 के सामने सड़क पर विपरीत दिशा से पानी का टैकर ले कर आ रहे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. गली के कुछ युवकों ने छात्रा को एक टोटो से अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. छात्रा के आइकार्ड से परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर कहलगांव थाने की पुलिस भी पंचनामा करने पहुंची. इस दौरान कुछ ग्रामीण युवक अस्पताल से शव को उठाकर एनएच 80 पार्ट चौक के पास लाकर रख वाहन चालकों के अनियंत्रित परिचालन के खिलाफ सड़क जाम कर दिया.

सूचना पाकर तत्काल कहलगांव के एसडीपीओ शिवानंद सिंह तथा अंचलाधिकारी रामावतार यादव जाम स्थल पर पहुंचे और मृतक के पिता तथा श्यामपुर मुखिया बजेश पासवान, संजीव कुमार, मनोज याादव आदि लोगों से बातचीत कर उचित सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिला जाम समाप्त करवाया. लगभग एक घंटे के बाद जाम समाप्त होने पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैक्टर जब्त कर लिया है. कहलगांव सीओ रामावतार यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम के आधार पर मृत छात्र के पिता को सरकारी प्रावधान के तहत पांच लाख रुपये देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पीड़ित परिवार को जल्द ही मुआवजे की राशि मुहैया करा दी जायेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version