Loading election data...

गया में सिगरेट नहीं लाने पर इंटर के छात्रों ने 9वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों को भेजा गया नोटिस

गया के एक स्कूल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने सिगरेट लाने से इंकार कर दिया था. यह मारपीट रात में भोजन के बाद की गयी है. घटना में आरोपित अरवल एवं औरंगाबाद जिले के दोनों छात्रों के परिजनों को नोटिस भेजा गया है.

By Anand Shekhar | October 2, 2023 5:28 AM

गया जिला के शेरघाटी के गोपालपुर स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में सिगरेट नहीं लाने के कारण सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है. घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. मारपीट के शिकार हुए छात्र की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के रहनेवाले गौतम कुमार के रूप में हुई है, वह नौवीं कक्षा का छात्र है. घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे व छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लाये.

सिगरेट लाने से इंकार करने पर पिटाई

जख्मी छात्र के पिता शंकर दास ने कहा कि उनके बच्चे की पिटाई सीनियर छात्रों ने केवल इसलिए कर दी कि उसने सिगरेट लाने से इंकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि रात में भोजन के बाद मारपीट की गयी है. इस घटना के बाद उन्हें सूचना मिली. इसके बाद वह देर रात स्कूल में पहुंचे, तब जाकर घायल बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में केस दर्ज किया है. गौरतलब हो कि यह घटना तब हुई जब अस्पताल में गार्ड की तैनाती है.

एक सप्ताह पहले भी की गई थी मारपीट

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी सीनियर छात्रों ने जूनियर के साथ मारपीट की थी. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, इस मामले को लेकर विद्यालय के हेडमास्टर रजनीश कुमार ने कहा कि मारपीट की इस घटना में आरोपित अरवल एवं औरंगाबाद जिले के दोनों छात्रों के परिजनों को नोटिस भेजा गया है.

Also Read: औरंगाबाद में मामूली बात पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, गांव में दहशत

शहर में मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी एसपी ने की बैठक

इधर, शहर में गुटबाजी कर हो रहीं मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को सीटी एसपी हिमांशु, एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह व डीएसपी राज किशोर सिंह ने शांति समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि शहर के सौहार्द को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस उन्हें चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वैसे उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जानकारी दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

गया में सिगरेट नहीं लाने पर इंटर के छात्रों ने 9वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों को भेजा गया नोटिस 2
Also Read: PHOTOS: तेजस्वी यादव ने पटना में पुल के नीचे बने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- खेल पर फोकस करें बच्चे

पुलिस की लेटलतीफी व सुस्त रवैये के कारण घटनाएं बढ़ी : भाजपा जिलाध्यक्ष

बैठक में शामिल लोगों ने पुलिस को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही महीने भर से चल रही मारपीट की घटनाओं में स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैये से भी सिटी एसपी को अवगत कराया. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना के दौरान घटनास्थल से पुलिस को फोन किया, लेकिन एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची. पुलिस की लेटलतीफी व सुस्त रवैये के कारण घटनाएं बढ़ी हैं. इस मौके पर थानाध्यक्ष विमल कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर, दीनानाथ पांडेय, मोहम्मद नसीम, राजेश सिंह, गुगन सिंह, राम लखन पासवान व पशुपतिनाथ पाठक आदि लोग मौजूद थे.

Also Read: पटना रिंग रोड के बगल में कन्हौली बस स्टैंड का स्थान बदला गया, जानें अब कहां होगा निर्माण?

Next Article

Exit mobile version