पटना . विधान परिषद में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मई 2022 पूरे राज्य में इच्छुक किसानों को कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री विप सदस्य रामचंद्र पूर्वे के सवालों का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिले में कृषि फीडर के निर्माण के संदर्भ में कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त 7892 आवेदन के विरुद्ध 2135 को विद्युत कनेक्शन देने का काम पूरा किया गया है.
मार्च 2021 तक सभी को शुद्ध पानी : विधान परिषद में मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत आर्सेनिक प्रभावित कुल 4742 वार्डों में से 3664 वार्डों में एवं फ्लोराइड प्रभावित कुल 3791 वार्डों में से 3689 वार्डों में जलापूर्ति योजना का काम पूरा किया गया है.
इससे लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए बोरिंग के अलावा मशीन लगाने का भी काम किया गया है. मंत्री ने कहा कि शेष कार्य प्रगति पर और मार्च 2021 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
मंत्री ने बताया कि नल-जल योजना के तहत बनायी गयी पानी टंकी की सफाई शुरू की गयी है. इसे जल्द पूरा किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha