20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा: 45 हजार छात्रों के लिए कल से शुरु होगी Exam, विद्यालयों में तैयारी पूरी

प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरु होगी. जिसमें जिले के करीब 45 हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. विभाग के निर्देश पर परीक्षा का शेड्यूल विद्यालयों ने अपने सुविधा के अनुसार तैयार किया है.

गोपालगंज. जिले के प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरु होगी. जिसमें जिले के करीब 45 हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

परीक्षा दो पालियों में होगी

परीक्षा दो पालियों में होगी. विभाग के निर्देश पर परीक्षा का शेड्यूल विद्यालयों ने अपने सुविधा के अनुसार तैयार किया है. तैयार शेड्यूल की जानकारी छात्रों को दे दी गयी है. जिसके अनुसार मंगलवार से परीक्षा शुरु होगी. अधिकतर विद्यालयों में पहले दिन हिंदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र इस बार बोर्ड ने ही तैयार किया है. परीक्षा के पूर्व बोर्ड से मिले प्रश्न पत्र को विद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.

सेंटअप में उतीर्ण छात्र ही वार्षिक परीक्षा में होंगे शामिल

इंटरमीडिएट के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिये सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. सेंटअप परीक्षा में पास नहीं होने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा के बाद सभी स्कूलों को उसका रिजल्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना होगा. जहां से रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेजा जायेगा.

ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा

सेंटअप परीक्षा का प्रश्न पत्र 2023 में होने वाले वार्षिक परीक्षा के आधार पर होगा. छात्रों को ओमएआर शीट भी दी जायेगी. परीक्षा शुरु होने के बाद छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड से मिले प्रश्न पत्रों को विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. सभी प्रधानाध्यापकों को कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देया दिया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें