BSEB : मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट शुरू, मुख्य परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक
बिहार बोर्ड की ओर से जारी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हुई थी. 20 जनवरी तक परीक्षा आयोजित होनी है. इस दौरान सभी कॉलेज व प्लस टू विद्यालयों ने अपनी सुविधा के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त कर ली.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट गुरुवार से शुरू हो गया है. यह 21 जनवरी तक चलेगा. वहीं, मुख्य परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी. इंटरनल असेसमेंट से संबंधित जानकारी सभी स्कूलों के प्रधान को 23 से 24 जनवरी तक देनी है. इसके बाद 26 से 27 जनवरी तक समिति कार्यालय में सभी सामग्री उपलब्ध करवानी है. बोर्ड ने कहा कि सभी प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर जल्द परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएं. एडमिट कार्ड में स्कूल के प्राचार्य का हस्ताक्षर व मुहर जरूरी है.
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा आज होगी समाप्त
बोर्ड की ओर से जारी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हुई थी. 20 जनवरी तक परीक्षा आयोजित होनी है. इस दौरान सभी कॉलेज व प्लस टू विद्यालयों ने अपनी सुविधा के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त कर ली. अब सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों को 25 तक प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा करवा देनी होगी.
एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूलों में लगने लगी भीड़
इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड ने पहले ही जारी कर दिया है. अब स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार एडमिट कार्ड बांटने में लगे हुए हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके हस्ताक्षर व मुहर लगाकर दिया जा रहा है. इससे कई स्कूलों में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. बोर्ड ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी स्कूल व कॉलेजों को एडमिट कार्ड बांटने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाने का निर्देश दिया है.
Also Read: BSEB ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
सैद्धांतिक परीक्षा की तैयारी तेज गति से जारी
इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 एक से 11 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इंटर की परीक्षा में 13,18,439 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में 16,35,383 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1500 सेंटर बनाये गये हैं. सैद्धांतिक परीक्षा की तैयारी समिति की ओर से तेज गति से जारी है.