9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार, सलमान अली के दुबई कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देनेवाले हैंडलर सलमान अली की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और स्थानीय पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. हैंडलर का दुबई से कनेक्शन जुड़ा था. साइबर फ्रॉड से इकट्ठा किये गये पैसों का लेन-देन करता था.

गोपालगंज. दिल्ली पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के साथ छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर हैंडलर की पहचान सलमान अली के रूप में की गयी है, जो बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव के मुजीबुल रहमान का पुत्र है. पुलिस ने इसके पास से विभिन्न कंपनियों के 30 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 18 डेबिट कार्ड, 10 महंगी मोबाइलें, दो लैपटॉप, राउटर, पासपोर्ट समेत अन्य आपत्तिजनक सामान को जब्त किया है.

दिल्ली पुलिस के साइबर ब्रांच को मिली थी गुप्त जानकारी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली की साइबर ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज में साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देने वाला छिपा है. इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ गोपालगंज पुलिस ने बरौली थाने के संदली गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सलमान अली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधियों को प्रशिक्षण देने का काम करता था. साइबर फ्रॉड से पैसे को मंगाता था और दुबई भेजता था.

ट्रांसिट रिमांड पर ले गई दिल्ली पुलिस

अंतरराष्ट्रीय साइबर हैंडलर की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया. कोर्ट से दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया और दिल्ली लेकर चली गयी. गिरफ्तार सलमान अली के पास से दो पासबुक मिली हैं, जिनमें लाखों के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं साइबर हैंडलर की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है.

हैंडलर के दुबई कनेक्शन को खंगाल रही पुलिस

साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देनेवाले हैंडलर सलमान अली की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और स्थानीय पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. हैंडलर का दुबई से कनेक्शन जुड़ा था. साइबर फ्रॉड से इकट्ठा किये गये पैसों का लेन-देन करता था. जब्त किये गये सिमकार्ड से दुबई, पाकिस्तान समेत अन्य देशों के कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है. बरौली थाने के संदली गांव के रहनेवाले मुजीबुल रहमान के पुत्र सलमान अली के घर से मिले आपत्तिजनक सामानों की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.

खंगाले जा रहे कॉल डिटेल्स

दिल्ली पुलिस के हाथ लगे सिमकार्ड के कॉल डिटेल और सीडीआर निकाल कर खंगाला जा रहा है. साथ ही जिन बैंकों के पासबुक और डेबिट कार्ड मिले हैं, उसके रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि एप्पल के महंगे मोबाइल कैसे इनके पास रहता था. हैंडलर अकेले इतने मोबाइल फोन, सिमकार्ड, डेबिट कार्ड का कैसे इस्तेमाल करता था. दो-दो लैपटॉप मिले है, इसका संचालन कौन-कौन करता था. साइबर हैंडलर कितनी बार विदेश गया, किस-किस देश में जा चुका है, यह जानकारी जुटायी जा रही है. गिरफ्तार हैंडलर सलमान अली द्वारा किस-किस राज्य के साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, इन तमाम बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: सावधान! पटना में सक्रिय है लड़कियों का गिरोह, एटीएम के डिस्पेंशर में प्लेट फंसा निकाल रहीं पैसे, दो गिरफ्तार

मौके से कई चीजें हुई बरामद

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ गोपालगंज पुलिस ने छापेमारी की तो विभिन्न बैंकों के 18 डेबिट कार्ड मिले, दो पासबुक, पासपोर्ट, इंटरनेट का राउटर, दो एप्पल कंपनी के मोबाइल समेत 10 एंड्रायड सेट जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने के लिए दूसरे के वाइफाइ इंटरनेट से कनेक्शन जोड़कर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा था. इंटरनेट राउटर को भी जब्त कर लिया गया है.

यूपी में चल रही छापेमारी

सूत्रों का कहना है कि साइबर हैंडलर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस यूपी के देवरिया समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. गोपनीय तरीके से साइबर ब्रांच की पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस की छापेमारी में गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें