गया जंक्शन पर पर्यटकों के लिए बनेगा इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज, मिलेंगी ये सुविधाएं
पितृपक्ष व बोधगया कालच्रक मेले में प्रत्येक वर्ष लोगों का आना होता है. काफी पर्यटक रेल मार्ग से यात्रा करते हैं. इसका ध्यान रखते हुए लाउंज बनाने के लिए वरीय अधिकारी मंथन कर रहे हैं.
गया. रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट व अन्य सुविधाएं दी गयी हैं.
अब यहां देश-विदेश से आनेवाले पर्यटकों के लिए इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज बनाने की रणनीति बनायी गयी है. गया रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के लिए प्रचलित है.
पितृपक्ष व बोधगया कालच्रक मेले में प्रत्येक वर्ष लोगों का आना होता है. काफी पर्यटक रेल मार्ग से यात्रा करते हैं. इसका ध्यान रखते हुए लाउंज बनाने के लिए वरीय अधिकारी मंथन कर रहे हैं.
सब कुछ ठीक रहा, तो नये साल में इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से टेंडर निकाला जायेगा.
टेंडर की प्रक्रिया खत्म होने के बाद लाउंच बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. लाउंच बनाने के लिए जमीन का सर्वे किया जायेगा.
इसके लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम व स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. जमीन सर्वे होने के बाद इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय व वरीय अधिकारियों के पास भेजी जायेगी.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज बन जाने बाहर से आनेवाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.
इस लाउंज में लॉकर, बैठने व सोने के लिए बेड, एसी की सुविधा, खाना खाने की सुविधा, वाइफाइ की सुविधा, गीत-संगीत सुनने की सुविधा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. ताकि, बाहर से आनेवाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
क्या कहते हैं डीसीएम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पर्यटकों को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज बनाने की तैयारी होने वाली है. लेकिन, अबतक वरीय अधिकारियों की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. हरी झंडी मिलने के बाद इंटरनेशनल टूरिस्ट लाउंज बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha