बिहार के बगहा में इंटरनेट बंद क्यों किया गया? पुलिसबलों के साथ SP-DM तक क्यों कर रहे कैंप, जानिए..

Internet Ban In Bagaha Bihar: पश्चिम चंपारण के बगहा में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच जमकर झड़प हुई और पत्थरबाजी व मारपीट के बाद फौरन पुलिस की भारी तैनाती की गयी. जानिए ताजा अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 23, 2023 11:52 AM

Internet Ban In Bagaha Bihar: पश्चिम चंपारण के बगहा में सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दोनों समुदाय के बीच हुई पथराव व झड़प में पांच पुलिस कर्मी, पत्रकार समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वही स्थिति को नियंत्रित करने में अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के बाद से अब तक बगहा बाजार के चौक चौराहे, मुख्य सड़क समेत रत्नमाला, पुअर हाउस, चंडी स्थान, मलपुरवा व रहमान नगर आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.वहीं पुलिस जिला क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बैन किया गया है.

झड़प व तोड़-फोड़ में कार समेत आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

महावीरी जुलूस निकलने के दौरान वार्ड नंबर 32 व 33 रत्नमाला मुहल्ला के मुख्य सड़क पर जमकर उपद्रव हुआ था. उपद्रवियों के द्वारा सड़क के किनारे खड़े वाहनों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं कुछ घरों के खिड़की, दरवाजा व नाश्ता चाय के दुकानों को तोड़-फोड़ दिया गया. मंगलवार की सुबह उपद्रवियों ने रत्नमाला मोड़ के पास बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और तीन सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जबकि मूर्ति प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत पर खबर संकलन करने पहुंचे दो पत्रकारों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया और उनपर हमला किया. पत्रकारों से मोबाइल व कुछ पैसा छीनने के साथ उनके साथ हाथापाई की गयी. बता दें कि बगहा में उपद्रव को शांत करने में पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है. सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डीएम व डीआइजी ने घटनास्थल का लिया जायजा

वही घटना की सूचना पर डीएम दिनेश कुमार राय, चंपारण के डीआइजी जयंतकांत, डीडीसी अनिल कुमार सिन्हा, विपीन कुमार यादव बगहा पहुंचे. पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली. क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गयी. स्थिति नियंत्रित होने तक पुलिस पदाधिकारी, अधिकारी व पुलिस बलों को संवेदनशील जगहों पर 24 घंटे निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया. वहीं एसडीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों को दोनों समुदाय के लोगों पर पैनी नजर बनाते हुए शांति व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया. बुधवार को डीएम और डीआइजी मौके पर फिर पहुंचे.

Also Read: Explainer: बिहार में 4 नए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का तेजी से चल रहा काम, बंगाल- झारखंड और नेपाल का सफर होगा आसान
लोगों से शांति व सौहार्द बनाने की हो रही अपील

इसी क्रम में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एएसपी अभियान देवेश कुमार मिश्र, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, एएसडीएम सरफराज नवाज, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, मुख्यालय एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, बीडीओ रवि रंजन, सीओ अभिषेक आनंद आदि पदाधिकारी बगहा बाजार के विभिन्न वार्ड व मुहल्लों से लेकर रत्नमाला, पुअर हाउस, चंडी स्थान, मलपुरवा, रहमान नगर जाकर मॉनिटरिंग करते रहे. साथ ही दोनों समुदाय के लोगों से शांति व सौहार्द बनाने की अपील की गयी.

महावीरी झंडा जुलूस के दौरान कई जगहों पर बवाल

बता दें कि महावीरी झंडा जुलूस के दौरान प्रदेश में कई अन्य जगहों पर भी जमकर उपद्रव मचा. कई जगहों पर शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से उनके मंसूबों पर पानी फेरने में सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version