मुजफ्फरपुर में अंतरराज्यीय ATM फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दो सौ से अधिक लोगों का बना चुका है नेटवर्क
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंकज जामिन मठिया स्थित आवास पर आया हुआ है. इसका सत्यापन करते वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए उसके घर पर छापेमारी की गई.
मुजफ्फरपुर. मीनापुर के पानापुर ओपी पुलिस ने रविवार को अतंरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पंकज सहनी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जामिन मठिया गांव स्थित आवास से हुई है. फिलहाल ओपी पर उससे पूछताछ की जा रही है. चर्चा है कि उसके पास से हथियार, एटीएम कार्ड और कई तरह के उपकरण भी मिले है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है. पंकज के खिलाफ मुजफ्फरपुर के अलावा बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी एटीएम फ्रॉड से संबंधित मामले दर्ज है.
ओपी पर आरोपित से की जा रही पूछताछ
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंकज जामिन मठिया स्थित आवास पर आया हुआ है. इसका सत्यापन करते वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए उसके घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया. लेकिन, पुलिस उसके हर चाल से वाकिफ थी और उसके झांसे में नहीं आयी. मालूम हो कि, उसके पिता एक राजनीति पार्टी से भी जुड़े है. पंकज का छोटा भाई पप्पू सहनी भी एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल वह ब्रह्मपुरा के एक मामले में जेल में बंद है.
पिस्टल भी रखता है पंकज
पुलिस सूत्रों की माने तो पंकज अपने पास एक पिस्टल रखता था. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पिस्टल निकालने का मौका नहीं दिया.
दो सौ से अधिक लोगों का बना चुका है नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों की माने तो पंकज सहनी एक दशक से अधिक से एटीएम फ्रॉड का धंधा करता है. एटीएम स्क्रीन को हैककर वारदात को अंजाम देता है. इसे लेकर वह एक प्रशिक्षण स्कूल भी खोल रखा था. पुलिस के शिकंजा के बाद प्रशिक्षण का काम चोरी छिपे करने लगा. बताया जाता है कि वर्तमान में पंकज के नेटवर्क से 200 से अधिक युवा जुड़े हुए है. जो अलग-अलग तरीके से फ्रॉड करते है. इसके लिए पंकज उनलोगों को वेतन भी देता है. साथ ही अच्छा धंधा होने पर बोनस भी देता है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बालू उतारते समय हाइटेंशन तार से सटा हाइवा, जिंदा जलकर मर गया चालक
तत्कालीन थानेदार का उड़ा दिया था पांच सौ रुपये
पंकज मिठनपुरा थाने से जेल भी जा चुका है. मिठनपुरा पुलिस ने उसे रेड लाइट एरिया से दबोचा था. उसके साथ तीन और भी लोग पकड़े गये थे. जो पंकज के नेटवर्क से जुड़े थे. पूछताछ और जांच के दौरान पंकज ने मिठनपुरा थाना के तत्कालीन और मोतिहारी नगर थाना के थानेदार विजय कुमार राय का उनके आंखों के सामाने एटीएम कक्ष से पांच सौ रुपये उड़ा दिया था. उस वक्त उसका 50-60 लोगों का नेटवर्क था. जो अब बढ़कर 200 के पार हो चुका है.