झारखंड के सिमडेगा में 38 लाख के गांजा के साथ इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, बिहार होते हुए नेपाल जाने की थी योजना

सिमडेगा के बांसजोर थाना की पुलिस को इंटरस्टेट गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इसके पास से 76 किलोग्राम गांजा सहित एक कार को जब्त किया है. बाजार में जब्त गांजे की कीमत 38 लाख रुपये बतायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 8:15 PM
an image

Jharkhand Crime News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिला अंर्तगत बांसजोर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इंटरस्टेट गांजा तस्कर को 38 लाख रुपये कीमत के 76 किलो गांजा एवं कार के साथ गिरफ्तार किया है. ओड़िशा की ओर से भारी मात्रा में गांजा रांची के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि बांसजोर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में NH 143 पर सघन वाहन जांच के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया गया. कार के रुकते ही एक व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगा. जिसे बांसजोर ओपी पुलिस टीम ने खेदड़कर दबोच लिया. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम आनंद साहू (32 वर्ष) खोलियापाली, थाना- मनोमुंडा, जिला-बोध (ओड़िशा) बताया.

पूछताछ करने पर उसने बताया कि कार में गांजा है जिसे ओड़िशा के बोध से राउरकेला, वेदव्यास होते हुए रांची ले जाया जा रहा था. फिर यहा से बिहार होते हुए गांजा को नेपाल ले जाना था. तलाशी के दौरान कार के मध्य सीट के नीचे से 1 किलोग्राम का 36 पैकेट, कार के पीछे डिक्की से लाल रंग के बोरे से 11 किलोग्राम का 3 बोरा तथा 7 किलोग्राम का
एक बोरा गांजा बरामद किया गया. जिसका कुल वजन 76 किलो है. अंतरराज्यीय बाजारों में जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब 38 लाख रुपये बताये गये हैं.

Also Read: जमशेदपुर में बुजुर्गों को निशाने पर ले रहा साइबर क्रिमिनल्स, बैंक हॉलिडे के दिन आसानी से करता ट्रांजेक्शन

इस संबंध में एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर की आपराधिक रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है. वहीं, इस उपलब्धि पर बांसजोर ओपी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी बात कही. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version