Loading election data...

बिहार में लेक्चरर व हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 28 नवंबर से, BPSC ने जारी किया शेड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डिटेल शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 2:12 PM

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डिटेल शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. इधर, बीपीएससी की ओर प्रधानाध्यापक पद पर चयनित 420 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा शिक्षा विभाग को मिल गयी है. इसके आधार पर शिक्षा विभाग इन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच करायेगा.

इंटरव्यू 28 नवंबर से शुरू होगा

लेक्चरर पद के लिए बीपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू 28 नवंबर से शुरू होगा और इंटरव्यू 3 दिसंबर 2022 तक चलेगा. इंटरव्यू दो सेशन- सुबह 10.30 से और दूसरा 2.30 दो सेशन में होगा. इंटरव्यू का एडमिट कार्ड आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • – सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट पर जाएं

  • – अब होम पेज पर सब्जेक्ट सेक्शन पर जाएं

  • – यहां Interview Program: Lecturer, Electronics Engineering Competitive Examination. (Advt. No. 43/2020) लिंक मिलेगा

  • – इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी

  • – इसे डाउनलोड कर लें

420 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा

बीपीएससी की ओर प्रधानाध्यापक पद पर चयनित 420 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा शिक्षा विभाग को मिल गयी है. इसके आधार पर शिक्षा विभाग इन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच करायेगा. प्रतिदिन 100 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक और परास्नातक उत्तीर्णता के मूल प्रमाणपत्र व अंकपत्र के अलावा अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यताओं से जुड़े प्रमाणपत्र, जिनका आवेदन में उल्लेख है, लाने होंगे.

इन दस्तावेजों की होगी जरुरत 

आवेदन पत्र में उल्लेखित बीएड, बीएएड, बीएससीएड के मूल प्रमाणपत्र, टीइटी में उत्तीर्णता संबंधी पत्र , पूर्व व वर्तमान नियोक्ता की तरफ से जारी नियोजन पत्र भी लाने होंगे. इसके अलावा आवासन प्रमाणपत्र से लेकर बीपीएससी का प्रवेश पत्र भी लाना होगा. साथ ही एसडीओ या कार्यपालक दंडाधिकारी की तरफ से जारी शपथपत्र भी देना होगा. शपथपत्र में लिखना होगा कि थाना अथवा कोर्ट में कोई केस दर्ज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version