पटना. साल 2018 में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई है. ऐसे में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस साल प्री पीएचडी टेस्ट में 4674 में से 2000 छात्र सफल हुए हैं. इसके अतिरिक्त दो हजार वैसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्हें यूजीसी के नियमानुसार प्री-एचडी परीक्षा से छूट दी गई है. इन्होंने नेट, बेट, स्लेट, सीएसआइआर की परीक्षा पास की है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में प्री-पीएचडी की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 जून से आरंभ होगा. साक्षात्कार को लेकर प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. विश्वविद्यालय के 18 पारंपरिक तथा आधा दर्जन एलायड विषयों में कुल 800 से अधिक सीटों पर नामांकन होना है. इसमें एलायड विषयों के आवेदकों को भी पीएचडी करायी जाएगी, लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र मुख्य विषय का दिया जाएगा. एकेडमिक रिकार्ड पर 75 फीसद वेटेज रहेगा.
-
पांच अंकों का होगा वाइवा
-
पीआरटी परीक्षा या नेट आदि के लिए पांच अंक रहेंगे
-
एकेडमिक रिकार्ड पर 75 फीसद वेटेज
-
प्रोजेक्ट या सिनाप्सिस पर मिलेंगे 15 अंक
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया लंबित थी, उसे इस साल पूरा किया जा रहा है. इससे विश्वविद्यालय में रिसर्च गतिविधि बढ़ेगी और छात्रों के साथ-साथ विवि का भी नाम होगा. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के खत्म होने के बाद एक सप्ताह के भीतर परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
कुलसचिव प्रो. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सफल अभ्यर्थी अभी अपने सिनोप्सिस की तैयारी कर लें, जिस बिंदु पर वो शोध करना चाहते हैं. उससे संबंधित उठने वाले सवालों का जवाब साक्षात्कार बोर्ड को देना होगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी ऐसा सिनॉपसिस तैयार करें, जिस पर उनकी बेहतर पकड़ हो, साथ ही भविष्य में रोजगारोन्मुखी हों।
बताते चलें कि पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट में विश्वविद्यालय प्रशासन ने नेट, वेट, स्लेट, डीबीटी, आईसीएमआर, डीएसटी, आईसीएआर, आदि से फैलोशिप जिन छात्रों ने प्राप्त की है उन्हें परीक्षा से मुक्त किया गया है, हालांकि इंटरव्यू में उन्हें भी शामिल होना है.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 2019 के दिसंबर में पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई. जनवरी 2020 में परीक्षा भी हुई लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी के बाद उसे रद्द कर दिया गया. फिर अप्रैल 2020 में परीक्षा निर्धारित हुई लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू हुआ जिसके कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी.
फिर इस साल 9 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की गयी. 14 मई को पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया. अब सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 जून से इंटरव्यू का शेड्यूल है.
Posted by Ashish Jha