26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों की लिखी स्क्रिप्ट पर काम कर रही जांच एजेंसियां, ED की कार्रवाई पर राजद का हमला- यह सरकार जाने का दर्द

राजद नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआइ और इडी आदि संस्थाओं को स्क्रिप्ट देना बंद करे. दरअसल यह अफसर मजबूर हैं. यह कार्रवाई उनकी है ही नहीं. वे मजबूर हैं. यह कार्रवाई के समय किसी दूसरे की लिखी स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं.

राज्यसभा सांसद और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद की बेटियों और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का घर सर्च किया गया है. दरअसल यह टीस है. अगस्त 2022 में जो सरकार (बिहार में) गयी . उसकी टीस टीस इन संस्थाओं के माथे पर रख दी गयी है. इन संस्थाओं में सेवा विस्तार पाने की चाह रखने वाले अधिकारियों ने इन्हें आश्वासन दिया है कि वे सरकार हिला देंगे. लेकिन सरकार हिलेगी नहीं. राज्यसभा सांसद झा ने चेतावनी दी कि बाज आइए. जब आप (भाजपा) सत्ता में नहीं होंगे, तब आपके साथ भी ऐसी पुनरावृत्ति हो सकती है. क्या वह उचित होगा?

केंद्र सरकार स्क्रिप्ट देना बंद करे 

सांसद झा ने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआइ और इडी आदि संस्थाओं को स्क्रिप्ट देना बंद करे. दरअसल यह अफसर मजबूर हैं. यह कार्रवाई उनकी है ही नहीं. वे मजबूर हैं. यह कार्रवाई के समय किसी दूसरे की लिखी स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं.

पुराने केस खोले जा रहे

राज्यसभा सांसद झा ने कहा कि बंद पुराने केस खोले जा रहे हैं. दरअसल भाजपा ने जांच एजेंसियों का चरित्र धूमिल कर दिया गया है. कहा कि अब जांच संस्थाओं की कार्रवाई का लोग माखौल उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि तमाम परेशानियों के बाद भी लालू प्रसाद अडिग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के हर नेता पर कार्रवाई की गयी है. केंद्र को चेतावनी दी कि राजनीतिक लड़ाई को राजनीतिक तरीके से लड़े. सरकार को इन संस्थाओं की विश्वसनीयता की चिंता करनी चाहिए.

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए घातक है: राजद

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में सीबीआइ, इडी और आइटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए घातक बताया. भाजपा 2024 की हार के डर से नैतिकता को ताक पर रख कर आपा खो चुकी है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने और उनका हालचाल जानने दिल्ली गये तो वहां भी सीबीआइ पहुंच गयी. इससे ज्यादा बेशर्मी की क्या बात हो सकती है. हद तो तब हो गयी जब तेजस्वी जी की बहन और जीजा के यहां भी सीबीआई पहुंच गयी.

Also Read: तेजस्वी यादव 29 साल की उम्र में कैसे बने अरबों रुपये की 52 सम्पत्ति के मालिक, सुशील मोदी ने बताया हिसाब

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जमीन के बदले नौकरी मामले में जब कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ , तो हरियाणा में फर्जी माॅल का सनसनीखेज मामला देश स्तर पर फैलाया गया. तब कुछ नहीं मिला. अब फिर से सनसनीखेज मामला बनाने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, जो माहौल बनाने की साजिश है. उन्होंने कहा कि अभी हाल में कर्नाटक के भाजपा नेता के घर से आठ हजार करोड़ पकड़े गये हैं, लेकिन इस पर भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए हैं आखिर क्यों? अंत में कहा कि चाहे जितना भी छापा मारना है मार लो, हम बिहारी डरने वाले नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें