भागलपुर में जांच एजेंसियां अलर्ट पर, पीएफआइ व स्लीपर सेल की तलाश में कई जगह छापेमारी

पीएफआइ को लेकर बिहार सहित कई राज्यों में दर्जनों जगहों पर चल रही छापेमारी को लेकर भागलपुर में भी खुफिया जांच एजेंसियां अलर्ट पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 2:44 AM

भागलपुर. अभी हाल ही में बिहार के कई जिलों में एनआईए (NIA) ने एक साथ रेड की थी. इसके बाद मंगलवार को एक साथ बिहार और झारखंड की 14 जगहों पर लगातार छापेमारी की चर्चा काफी बढ़ गयी है. पीएफआइ को लेकर बिहार सहित कई राज्यों में दर्जनों जगहों पर चल रही छापेमारी को लेकर भागलपुर में भी खुफिया जांच एजेंसियां अलर्ट पर है. एनआइए और सीबीआई की रेड से पूर्व भागलपुर में भी पीएफआइ के एक्टिव और स्लीपर सेल को लेकर जांच की गयी थी. विशेष जांच एजेंसियों द्वारा मामले में भागलपुर सहित नवगछिया में की गयी जांच में पीएफआइ के किसी भी एक्टिव सेल के होने की जानकारी नहीं मिली है.

मामले में संदिग्धों पर है जांच एजेंसियों कि नजर

इस मामले में कुछ संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध पीएफआइ या अन्य वांछित संगठनों के स्लीपर सेल हो सकते हैं. मामले में पीएफआइ के एक्टिव सेल के साथ साथ जिन लोगों द्वारा ऐसे संगठनों को फंडिंग किया जा रहा है, जांच एजेंसियों को उनकी तलाश है. फंडिंग करने वाले भी जांच एजेंसियों के घेरे में है.

NIA भागलपुर में लगातार सक्रिय है

बता दें कि पीएफआइ से जुड़े लोग या पीएफआइ को फंडिंग करने वालों के विरुद्ध पुख्ता सबूत मिलते ही इसकी रिपोर्ट उच्च स्तर तक भेजी जाती है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर में की गयी जांच की रिपोर्ट भी वरीय स्तर पर भेजी जा चुकी है. इसके अलावा वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की एक टीम लगातार उक्त मामले की जांच को लेकर भागलपुर आ जा रही है.

17 ठिकानों पर की गई थी छापेमारी 

बता दें की NIA की टीम ने पिछले महीने बिहार, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों की पहचान करने और उनके घरों को खंगालने के लिए की जा रही थी. बिहार के दरभंगा और मोतिहारी  में NIA की टीम PFI से जुड़े सदस्यों के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी. इस टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version