Investment Tips को लेकर आज कल हर कोई परेशान है. महंगाई के इस दौर में लोग एक-एक पाई बचाकर सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं. लोग ऐसे स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जिसमें बचत के साथ बीमा का भी लाभ मिले. बीमा की बात आते ही सबसे पहले लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हैं. एलआईसी की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें ग्राहकों को एक फिक्स रिटर्न के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है. ऐसी ही एक बीमा योजना है एलआईसी जीवन लाभ स्कीम (LIC Jeevan Labh Plan). इसमें केवल 253 रुपये का निवेश करके 54 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है.
इस स्कीम में निवेश 18 वर्ष की उम्र के बाद से शुरू कर सकते हैं. वहीं मान लिया जाए कि किसी ग्राहक ने 25 वर्ष की उम्र में एलआईसी जीवन लाभ स्कीम में निवेश शुरू किया. वो अपनी इस पॉलिसी को 25 साल तक चलाता है. इन वक्त में उसे बीमा के लिए 20 लाख रुपये की राशि का निवेश करना होगा. इस हिसाब से हर साल 92,400 रुपये प्रीमियम के रुप में देना होगा. अगर कोई निवेशक हर महीने अपना प्रीमियम देना चाहता है तो उसे 7,700 रुपये देना होगा. इस राशि को अगर दिन के हिसाब से जोड़ें तो प्रतिदिन का निवेश 253 रुपये होगा. इस बीमा के मैच्योर होने पर 54.50 लाख रुपये मिलेगा.
LIC की जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने से टैक्स का भी लाभ मिलता है. एक साल में पॉलिसी प्रीमियम के रूप में प्रीमियम की दी गयी राशी का अधिकतम 1.5 लाख की राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट दी जाती है. बीमा लेने वालों को लॉन्ग टर्म प्रोटेक्शन का आनंद लेने के लिए लिमिटेड पीरियड के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. साथ ही, अगर पॉलिसी भारक दो वर्ष तक नियमित इस बीमा का प्रीमियम देता है तो इसके एवज में लोन भी ले सकता है. इसके अतिरिक्त भी कई लाभ हैं.