21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: केकेआर के सनकी फैन की करतूत, मैच से पहले किया ऐसा ट्वीट की पुलिस के उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

IPL 2023: इडेन गार्डेन में केकेआर एवं चेन्नई सुपर किंग्स (KRK VS Chennai Super Kings) के बीच खेले गये आइपीएल मैच के ठीक पहले वायरल हुए ट्वीट ने पुलिस की टेंशन बढ़ी दी थी. ट्वीट करने वाले ने रिवाल्वरों की तस्वीरें अपलोड कर लिखा था- गोइंग टू इडेन केकेआर वर्सेस सीएसके, बिग मिशन टुडे.

IPL 2023: इडेन गार्डेन में केकेआर एवं चेन्नई सुपर किंग्स (KRK VS Chennai Super Kings) के बीच खेले गये आइपीएल मैच के ठीक पहले वायरल हुए ट्वीट ने पुलिस की टेंशन बढ़ी दी थी. ट्वीट करने वाले ने रिवाल्वरों की तस्वीरें अपलोड कर लिखा था- गोइंग टू इडेन केकेआर वर्सेस सीएसके, बिग मिशन टुडे. यह देखते ही लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस हरकत में आयी और मामले में तुरंत एफआइआर दर्ज कर आरोपी का पता लगाया. पूरा मामला 23 अप्रैल का बताया जा रहा है. पुलिस ने बिहार के दरभंगा निवासी आरोपी किशोर को नोटिस भेज पूछताछ के लिए लालबाजार तलब किया है. किशोर को अपने पिता के साथ जल्द से जल्द लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

कई लोगों ने पुलिस को ट्वीट की दी जानकारी

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंखशुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को मैच के पहले सोशल मीडिया पर उक्त ट्विट तेजी से वायरल हो रहा था. इससे इडेन जाने वाले खेलप्रेमियों में खौफ फैल जाता. दहशत फैलाने वाले इस ट्विट की जानकारी कई लोगों ने कोलकाता पुलिस को दी. इसके बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कर ट्विट करनेवाले की तलाश शुरू हुई. जांच में पता चला कि बिहार के दरभंगा जिला निवासी 17 वर्षीय एक किशोर ने यह ट्विट किया है. कोलकाता पुलिस की एक टीम दरभंगा गयी. वहां पता चला कि किशोर के पिता शिक्षक हैं. आरोपी ने अपने पिता के मोबाइल नंबर से ट्विटर अकाउंट खोला था और उसी से यह ट्वीट किया था.

Also Read: विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार का तूफानी दौरा, बंगाल में ममता व यूपी में अखिलेश से मिलने तेजस्वी के साथ निकले
केकेआर की हार का बदला लेने के लिए किया ऐसा

दरभंगा में पूछताछ के दौरान आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि वह केकेआर का बड़ा फैन है. दो वर्ष पहले इडेन में हुए मैच में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह से हरा दिया था. इस बार वह केकेआर की हार का बदला लेना चाहता था. इस कारण ही जोश में आकर उसने ऐसा ट्विट कर दिया. उसे इसका अंदाजा नहीं था कि इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है.

गुगल से निकाला था रिवॉल्वर के फोटो

आरोपी ने बताया कि उसने गूगल से रिवॉल्वर के फोटो डाउनलोड किये. इसके बाद धमकी भारी लाइनें लिख रिवॉल्वर की तस्वीरों को ट्विट कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पिता को बेटे के साथ कोलकाता आने को कहा गया है. यहां उससे पूछताछ की जायेगी कि उसने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें