14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: बिहार के मुकेश कुमार बने दिल्ली कैपिटल्स के हीरो, जानें कैसे जीत लिया क्रिकेट प्रेमियों का दिल

हैदराबाद के खिलाफ गोपलगंज के मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल सीजन-16 में दिल्ली के लिए हीरो बन गये हैं. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की खोज कहे जानेवाले मुकेश आईपीएल सीजन 16 में अब तक पांच विकेट ले चुके हैं.

पटना. हैदराबाद के खिलाफ गोपलगंज के मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल सीजन-16 में दिल्ली के लिए हीरो बन गये हैं. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की खोज कहे जानेवाले मुकेश आईपीएल सीजन 16 में अब तक पांच विकेट ले चुके हैं. भले ही हैदराबाद के खिलाफ मुकेश ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया हो, लेकिन सांस थमा देनेवाली उस ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको अपना मुरीद बना लिया. मुंबई के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हो चुके इस पांच करोड़ के क्रिकेटर पर कप्तान वार्नर ने जो भरोसा जताया और मुकेश को गेंद थमाई, इस बिहारी क्रिकेटर ने उसी विश्वास से अपने कप्तान का भरोसा भी जीत लिया.

आखिरी ओवर में चाहिए था 13 रन

आईपीएल जैसी प्रतियोगिता के आखिरी ओवर में 20 से 25 रन बनाना कोई कठिन लक्ष्य नहीं है. हैदराबाद को जीत के लिए महज 13 रन का लक्ष्य था. दिल्ली टीम के मेंटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी इस कशमकश भरी ओवर में लगातार नाखून चबाते हुए दिख रहे थे. एक एक बॉल दिल की धड़कनें बढ़ा रही थी. इस आखिरी ऑवर में मुकेश कुमार की गेंद पर हैदराबाद की टीम केवल 6 रन ही बन पायी. यही कारण रहा कि हमेशा युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए मशहूर रहे सौरभ दादा झूम उठे. सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी करने के कारण दिल्ली को दूसरी जीत दिला मुकेश कुमार अपनी टीम के हीरो बन गये.

गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं मुकेश

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हैं. मुकेश ने अपना लिस्ट ए डेब्यू बंगाल के लिए यूपी के ख‍िलाफ 13 दिसंबर 2015 को किया था. लिस्ट ए में वह 24 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. वहीं मुकेश फर्स्ट क्लास के 39 मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं. मुकेश हाल ही में तब सुर्ख‍ियों में आए जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख की कीमत में अपने पाले में किया था. जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, वह सुर्ख‍ियों में छा गये. मुकेश का आईपीएल में शुरुआती साल है. वह अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 विकेट झटक चुके हैं.

मुकेश के गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए बंगाल टाईगर

सौरव गांगुली कनेक्शन पर मुकेश कुमार ने बताया कि शुरुआती क्रिकेट वह टेनिस बॉल से खेलते थे. उनका एक्सीडेंट हुआ तो उनके पिता को लगा था कि वह क्रिकेट से तौबा कर देंगे, लेकिन मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी. मुकेश कुमार ने कोलकाता में क्लब स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2014 की बात होगी, तब क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल के सच‍िव सौरव गांगुली ने विजन 2020 प्रोगाम की शुरुआत की थी. इसी विजन 2020 प्रोगाम के तहत मुकेश कुमार का सेलेक्शन हुआ था. बंगाल के लिए खेलते हुए हरियाणा के ख‍िलाफ अपने रणजी डेब्यू मैच में मुकेश ने वीरेंद्र सहवाग को बोल्ड कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें