23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: ऑक्शन में बिहारी क्रिकेटरों का जलवा, वैभव को राजस्थान तो मुकेश को दिल्ली ने खरीदा

IPL 2025: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनेंगे. वैभव को राजस्थान ने खरीदा है. वहीं गोपालगंज के मुकेश कुमार भी करोड़पति बन गए हैं. बिहार के ईशान किशन और आकाशदीप भी आईपीएल में परचम लहराते नजर आएंगे.

IPL 2025: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनेंगे. टूर्नामेंट की नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. वैभव के लिए बोली उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू की गई थी.

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने बोली लगाई, लेकिन अंततः राजस्थान खरीदने में सफल रही. इस ऑक्शन के साथ ही वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी और सबसे छोटे करोड़पति भी बन गए हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिहारी क्रिकेटरों का जलवा बरकरार है.

नवादा के ईशान किशन को हैदराबाद ने खरीदा

बता दें कि नवादा के रहनेवाले ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा है. वहीं गोपालगंज के मुकेश व रोहतास के आकाशदीप के लिए टीमों ने 8-8 करोड़ रुपये लुटाए. रोहतास के बड्डी गांव के निवासी आकाशदीप अब लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेंगे.

A 1
रोहतास के रहनेवाले आकाशदीप

Also Read: KBC में बिहारियों का जलवा, सहरसा की इस बेटी ने लाखों रूपये जीत बढ़ाया प्रदेश का मान

गोपालगंज के मुकेश कुमार को दिल्ली ने खरीदा

पिछले साल तक 50 लाख की बेस प्राइस पर वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के हिस्सा थे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गोपालगंज के मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में राइट टू मैच कार्ड यूज कर खरीदा है. बता दें कि पिछली बार भी दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को 5.5 करोड़ में खरीदा था.

वैभव ने हाल ही में किया था टी 20 में डेब्यू

13 साल 243 दिन के वैभव अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक ठोक रिकार्ड बनाया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव बिहार के समस्तीपुर के निवासी हैं. 12 वर्ष की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वे बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. 23 नवंबर को ही राजस्थान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. पिता संजीव सूर्यवंशी ही वैभव के कोच हैं. संजीव भी क्रिकेटर रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें