बिहार में IPL सट्टेबाजों का पहला गिरोह सीमांचल में धराया, बंगाल कनेक्शन और टेरर फंडिंग की जांच तेज
IPL Satta In Bihar: आईपीएल में सट्टा लगाने वाले पहले गिरोह का पर्दाफाश सीमांचल के कटिहार जिले में हुआ है. मुख्य सरगना समेत कई गुर्गे धराए हैं. वहीं अब इस धंधे का बंगाल कनेक्शन भी सामने आया है जबकि टेरर फंडिंग की जांच भी तेज है.
IPL Satta In Bihar: आईपीएल में सट्टा लगाने वाले मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार में आईपीएल खेल में सट्टा खेलाने वाले पहला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटिहार पुलिस ने पांच सट्टेबाज (Ipl me satta) को चार लाख पैसठ हजार नगद रुपया के साथ गिरफ्तार किया है. बता दे कि जिलें में आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना नगर व सहायक थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर व सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टा सरगना के मुख्य आरोपित सहित पांच लोगों को 4.65 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.
लाखों लाख रुपये का लग रहा था सट्टा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लैपटॉप सोलह मोबाइल सहित क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किया है. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी शैलेश कुमार ने नगर थाना में रविवार की देर शाम प्रेसवार्ता कर बताया कि नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में व्यापक तौर पर सट्टा खेलाया जा रहा है. सट्टा के धंधे में संलिप्त मुख्य सरगना सहित अन्य लोग लाखों लाख रुपये का सट्टा लगा रहे है.
Also Read: बिहार में IPL क्रिकेट पर सट्टेबाजी: WhatsApp पर ऐसे चल रहा पैसा डबल करने का ऑनलाइन हाईटेक कारोबार…
मुख्य सरगना सहित गुर्गे धराए
सहायक थानाध्यक्ष आलोक कुमार को थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह के सरगना की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए उनके निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी दुर्गासाह पिता गणेश साह तथा उसके सहयोगी अमित पासवान पिता रामप्रवेश पासवान को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर छापेमारी, तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुछताछ के दौरान उसने सट्टे खिलवाने में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए उसके निशानदेही पर छापेमारी कर नारायण तिवारी पिता राजकुमार तिवारी मोफड़गंज, चंद्र नायक पिता स्व मोहन लाल नायक नया टोला एवं कपिलदेव साह पिता शशि मोहन निवासी भेलागंज बलिया बैलोन निवासी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से 465500, लैपटॉप-03, मोबाइल-16, टैब- 02, पासबुक-11, एटीएम 06, क्रेडिट कार्ड -02 बरामद किया गया है.
बंगाल कनेक्शन आया सामने, टेरर फंडिंग की जांच जारी
एसडीपीओ ने बताया कि इनके लैपटॉप की भी जांच की गयी, जिसमें कई खुलासे सामने आये है. इसके अलावा कई प्रकार के दस्तावेज भी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई सिडिंकेटर के नाम के भी खुलासे हुए है. जिन्हें कांड में प्राथमिकी अभियुक्त बनाकर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि आईपीएल का बंगाल कनेक्शन सामने आ रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच में भी जुटी है कि कहीं यह मामला बंगाल से होकर टेरर फंडिग की ओर तो नहीं की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan