IPL Auction: बिहार के दो युवा खिलाड़ियों पर भी आईपीएल टीमों की नजर, एक दायें हाथ का गेंदबाज तो दूसरा विकेट किपर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी गयी है. इसमें बिहार के दो नए खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. इनमें औरंगाबाद के विपिन सौरभ और गोपालगंज के आकिब हुसैन का नाम शामिल है.
अवधेश कुमार राजन, गोपालगंज. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी गयी है. दुबई में 19 दिसंबर, 2023 को ऑक्शन होने वाली है. भारत के 214 खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे, जिसमें बिहार के दो नए खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. इनमें औरंगाबाद के विपिन सौरभ और गोपालगंज के आकिब हुसैन का नाम शामिल है. भारतीय टीम के क्रिकेटर बिहार के पटना निवासी इशांत किशन और गोपालगंज के मुकेश कुमार के बाद नए खिलाड़ियों का नाम आईपीएल में आने से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. आईपीएल में इस बार गोपालगंज के दरगाह शरीफ मुहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के पुत्र साकिब हुसैन का नाम ऑक्शन में शामिल है. साकिब दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर है साकिब
गोपालगंज का साकीब चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के रूप में ये पहले से चयनित हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली के बेहद चहेते माने जाते हैं, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि आइपीएल के ऑक्शन में साकिब को चेन्नई सुपर किंग भी ले सकती है. साकिब का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं, विपिन सौरभ का भी 20 लाख रुपये बेस प्राइस है.
विकेट कीपर और बल्लेबाज हैं विपीन
औरंगाबाद के रहने वाले विपिन सौरभ विकेट कीपर और बेहतर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. पहली बार विपिन सौरभ और गोपालगंज के साकिब हुसैन का आईपीएल ऑक्शन में नाम शामिल हुआ है. साकिब की बॉलिंग स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है.
पिछले आइपीएल में पांच करोड़ में बिके थे मुकेश
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल-2023) के लिए गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पांच करोड़ रुपये में बिके थे. दिसंबर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को आईपीएल खिलाड़ी के रूप में पांच करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. उसके बाद घरेलू शृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया था. आज मुकेश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं.
Also Read: IPL AUCTION 2024: इन पांच खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे अधिक बोली, जानें कौन कौन है सूची मे शामिल19 दिसंबर को नीलामी
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. 19 दिसंबर, 2023 को दुबई के कोका-कोला एरिना में यह नीलामी होगी. यह पहला मौका होगा जब आईपीएल की नीलामी विदेश में होगी. इस नीलामी में 333 क्रिकेटर शामिल होंगे. 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और इसमें 119 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं.
Also Read: IPL 2024 Auction: क्रिकेटर्स पर होगी धनों की बारिश, यहां देखें 333 खिलाड़ियों की पूरी सूची, उनका बेस प्राइस