बिहार में इन दिनों झपटमार गिरोह का आतंक है. सड़क पर चलते राहगीरों के पास से मोबाइल फोन व गले से सोने का चेन या हाथ से पर्स छीनकर भाग जाना इन गिरोह के सदस्यों का काम है. खासकर राजधानी पटना में ऐसे गिरोह काफी अधिक सक्रिय हैं. आए दिन ऐसी घटना सामने आती रहती है. लेकिन एक ताजा वाक्या ऐसा है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पटना में एक युवती के हाथ से झपट्टा मारकर उसका आइफोन लेकर बदमाश फरार हो जाता है. लेकिन जब उससे आइफोन का लॉक नहीं खुला तो उसे वापस करने पहुंच गया.
राजीवनगर थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड के पास उत्तराखंड की महिला कल्पना कुमारी से झपटमारों ने मोबाइल झपट लिया. मोबाइल झपटमारी की घटना उस वक्त हुई जब कल्पना जॉब से एजी कॉलोनी स्थित घर लौट रही थी. मोबाइल झपटमारी के बाद महिला ने तुरंत किसी अन्य शख्स के नंबर से फोन किया तो मोबाइल ऑन था. महिला का कई बार फोन आने लगा तो शातिर ने फोन उठाया और जब उसे महिला से बात हुई तो कहने लगा कि दीदी… आपका आइफोन है. ऑफ नहीं हो रहा है. यह मेरे किसी काम का नहीं है. यह कह शातिर ने एक दुकान के पास मोबाइल रख दिया और फरार हो गये.
इसके बाद महिला बतायी गयी जगह पर पहुंची तो देखा की उसका आइफोन वहां रखा हुआ है. दरअसल हुआ यह कि मोबाइल झपटने के बाद शातिर उस मोबाइल को ऑफ करने लगा. उसने देखा कि मोबाइल तो आइफोन है. इस दौरान पीड़ित महिला का लगातार फोन आ रहा था. लाख प्रयास के बाद भी जब मोबाइल ऑफ नहीं हुआ तो शातिर ने फोन उठाया. फोन उठाते ही शातिर ने कहा कि दीदी…मैं आपका मोबाइल बंद दुकान के शटर के नीचे रख दे रहा हूं. आप आकर ले जाइये. इसके बाद महिला शातिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो देखा कि दुकान के शटर के पास उसका आइफोन रखा हुआ है.
Also Read: PHOTOS: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन संग सेल्फी लेने उमड़े लोग, पटरी पर ही दौड़ने लगे नौजवान, देखें तस्वीर..
बता दें कि पटना में मोबाइल झपटमारी की घटनाएं बढ़ी हैं. बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के सामने बाइक सवार बदमाशों ने पिछले दिनों ज्ञान प्रकाश लाल का मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया. वह बहादुरपुर के रामपुर रोड के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ज्ञान प्रकाश लाल बिहार म्यूजियम के पास खड़ा होकर मोबाइल फोन से ओला कैब को बुक कर रहे थे. इतने में ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके मोबाइल फोन को झपट्टा मार कर ले भागे. इस संबंध में ज्ञान प्रकाश लाल ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं राजीवनगर थाने के आशियाना नगर फेज वन में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका कंचन दूबे के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर पिछले दिनों छीन लिया और फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने शिक्षिका को धक्का भी दे दिया. जिसके कारण वह सड़क पर गिर कर चोटिल हो गयी. यह घटना तब घटित हुई जब वह अपने स्कूल से वापस घर की ओर जा रही थी. शिक्षिका आशियाना नगर की रहने वाली हैं. इस संबंध में शिक्षिका ने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. कंचन के अनुसार, डायल 112 को फोन करने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची.
ऐसा ही एक मामला गर्दनीबाग थाने के 70 फुट सरिस्ताबाद के पास का है. जहां पिछले दिनों पूजा कुमारी नाम की एक महिला से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर का नाम रोहित कुमार था और यह फुलवारीशरीफ के रानीपुर का रहने वाला है. बताया जाता है कि पूजा कुमारी जक्कनपुर थाने के रामविलास चौक के पास मकान किराये पर लेकर रहती हैं और जीविका से जुड़ी है. वो ग्रामीण विकास बिहार सरकार जीविका के कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. इसी दौरान युवक ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पिछले 27 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय के पास ऑटो से चार बदमाशों ने महिला से सोने के चेन व हेरिंग छीन लिया गया था. हालांकि इसकी बरामदगी हो गयी थी.