Bihar New DGP: IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे नए डीजीपी, अपने कड़क अंदाज के लिए हैं मशहूर
Bihar New DGP: बिहार को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल गया है. 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे. वर्तमान में वो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान डीजीपी के पद पर कार्ररत एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है.
Bihar New DGP: बिहार को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल गया है. 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे.वर्तमान में वो सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं. बिहार के वर्तमान डीजीपी के पद पर कार्ररत एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है. ऐसे में गृह विभाग के द्वारा इनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी है. इसमें संबंध में विभाग के द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गयी है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बिहार में डीजीपी बनने की रेस में तीन लोगों का नाम रेस में चल रहा था. इसमें सबसे आगे राजविंदर सिंह भट्टी का ही नाम लिया जा रहा था.
डीजीपी की रेस में थे कई नाम
बताया जा रहा है कि डीजीपी बनने की रेस में कई नाम चल रहे थे. इसमें 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज का नाम भी काफी चर्चा में था. वहीं 1990 बैच के ही एक और आईपीएस जो वर्तमान में डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं के पद हैं शोभा ओहटकर भी रेस में शामिल थे. हालांकि कई कारणों की वजह से इस नाम को लेकर शुरू से संस्य की स्थिति बनी हुई थी. रेस में सबसे आगे 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी का नाम चल रहा था. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को ही उनके नाम पर मोहर लगा दी थी.
बिहार में डीजी रैंक के हैं 11 अफसर
बिहार में वर्तमान में डीजी रैंक के 11 अफसर हैं. इनमें से छह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राज्य में आए हुए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र के द्वारा तीन नामों का चयन कर सूची बिहार सरकार के गृह विभाग को भेजी गयी थी. इन्ही तीन नामों में से एक को बिहार के डीजीपी के लिए चुनना था. राज्य सरकार के द्वारा जिसके बाद आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को चुना गया.