Loading election data...

Bihar: DIG शिवदीप लांडे के नए फरमान से अपराधियों में हड़कंप, जेल से निकले बदमाशों की होगी परेड, जानें निर्देश

Bihar News: सहरसा रेंज में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर डीआइजी शिवदीप लांडे ने अब तीन जिलों के एसपी को खास निर्देश दिए हैं. शिवदीप लांडे ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जमानत पर बाहर आए अपराधियों की पहचान परेड कराई जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 4:30 PM

Bihar News: सहरसा रेंज में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर डीआइजी शिवदीप लांडे (shivdeep lande) की सख्ती लगातार जारी है. बीते दिनों रेंज के तीनों जिलों में कुख्यातों की सूची जारी कर गिरफ्तारी के निर्देश के बाद दूसरा फरमान अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर डीआइजी द्वारा जारी कर तीनों जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया है.

डीआइजी द्वारा जारी आदेश

डीआइजी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जेल से जमानत पर बाहर निकल कर मौज-मस्ती कर रहे अपराध कर्मियों पर अब संबंधित थानाध्यक्ष सख्त निगाह रखेंगे. इतना ही नहीं सभी जमानत पर छूटे अपराध कर्मियों की लगातार पहचान परेड की भी थाना बुला करानी होगी. ताकि जेल से निकलने के बाद भी अपराधियों की हरेक गतिविधियों पर पुलिस की पैना नजर बनी रहे.

कुख्यात अपराधियों की हर हलचल पर नजर

पत्र जारी कर डीआइजी ने रेंज के तीनों जिलों सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के एसपी को निर्देशित करते हुए जमानत पर छूटे कुख्यात अपराध कर्मियों की हर हलचल पर पुलिस की निगाह सख्त रखने की हिदायत दी है. सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीआईजी ने बताया कि कोसी रेंज के तीनों जिलों सहरसा , मधेपुरा और सुपौल के एसपी द्वारा मासिक अपराध को लेकर समीक्षा की गयी थी.

Also Read: Bihar: ‘जब नीतीश कुमार पर RJD से प्रहार हुए, केवल मैं ही बोला..’ उपेंद्र कुशवाहा का JDU नेताओं पर बड़ा हमला

जमानत पर मुक्त होकर बाहर आए अपराधियों की परेड

समीक्षा में पाया गया कि पूर्व के अपराधिक घटनाओं में जेल भेजे गये अपराध कर्मियों में से अधिकांश अपराध कर्मी जमानत पर मुक्त होकर बाहर रह रहे हैं. ऐसे में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह आवश्यक है कि जमानत पर छूटे अपराध कर्मियों पर कड़ी निगरानी रखी जाये. उनका थाना स्तर पर नियमित पहचान परेड आयोजित की जाये. डीआइजी ने चार प्रमुख बिंदुओं पर भी अमल करने का निर्देश जारी किया है.

ऐसे कसेंगे नकेल..

हाल के ही दिनों में जमानत पर मुक्त अपराध कर्मियों की थाना बार सत्यापन कर उनकी सूची तैयार किया जाये. साथ ही नियमित रूप से जमानत पर छूटे अपराध कर्मियों की लगातार पहचान परेड की जाये. इतना ही नहीं हाल ही के दिनों में घटित अपराधिक घटनाओं में जमानत पर छूटे अपराध कर्मियों की संलिप्तता के संदर्भ में भी जांच की जाये. फिर संकलित साक्ष्य के अनुसार जेल से छूटे अपराधी पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके अलावा अपराधिक घटनाओं के हॉटस्पॉट को थानावार चिन्हित कर प्रभावित स्थल पर नियमित रूप से चेकिंग और गश्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

एसपी स्तर से रखी जायेगी नजर

साथ ही हाल के दिनों में जमानत पर मुक्त हुए अपराधिक घटनाओं के अपराध कर्मियों की गतिविधि की निगरानी एसपी स्तर से रखी जाये. जारी विज्ञप्ति में डीआइजी ने तीनों जिले के एसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि जारी निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करा कर प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित कराये ताकि यह स्पष्ट हो सके की इस दिशा में किस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version