19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार लौट रहे हैं आइपीएस शिवदीप लांडे, महाराष्ट्र सरकार ने कर दिया रिलीव

बिहार कैडर के चर्चित पुलिस अधिकारी शिवदीप लांडे दिसबंबर के पहले हफ्ते में बिहार वापस आ रहे हैं. पांच साल बाद वो एक बार फिर बिहार में अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे.

पटना. बिहार कैडर के चर्चित पुलिस अधिकारी शिवदीप लांडे दिसबंबर के पहले हफ्ते में बिहार वापस आ रहे हैं. पांच साल बाद वो एक बार फिर बिहार में अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे. शिवदीप लांडे 5 साल के डेपुटेशन पर महाराष्ट्र गये थे. डेपुटेशन पूरा होने पर महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें आज रिलीव कर दिया है.

एटीएस मुंबई में डीआईजी पद पर काम कर रहे शिवदीप लांडे को महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बिहार में सेवा देने के लिए रिलीव कर कर दिया है. फिलहाल शिवदीप लांडे एक हफ्ते की छुट्टी पर चले गये हैं और वह दिसंबर के पहले सप्ताह में बिहार में योगदान दे देंगे.

सूत्रों की माने तो शिवदीप लांडे बिहार में डीआईजी के पद पर योगदान देंगे. उनकी पोस्टिंग को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म है. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर काम करते हुए कई इनामी और कुख्यात गैंगस्टर लोगों को गिरफ्तार किया था.

एसटीएफ के अलावा वह पटना के सिटी एसपी, रोहतास और अररिया में एसपी के पद पर योगदान दे चुके हैं. बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सबसे पहले मुंगेर में एसपी के पद पर योगदान दिया था और उसके बाद पटना में सिटी एसपी बनाये गये थे.

इसके अलावा पटना में ट्रैफिक एसपी के पद पर काम करते हुए शिवदीप लांडे ने लहरियाकट बाइकर्स के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया था और बाइक पर हेलमेट लगाकर नहीं चलने वालों के खिलाफ उनके एक्शन से हड़कंप मच गया था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें