Loading election data...

होमगार्ड के बेटे ने चुरायी IPS विकास वैभव की सर्विस पिस्टल और 25 गोलियां, आरोपी के दोस्त की भी तलाश जारी

बिहार के चर्चित आइपीएस विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई. उनके आवास से ही पिस्टल किसी ने गायब कर दिया. वहीं, होमगार्ड के बेटे ने IPS विकास वैभव की सर्विस पिस्टल और 25 गोलियां चुरायी है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 9:58 PM

पटना. आइजी विकास वैभव के सरकारी आवास से उनकी सर्विस पिस्टल समेत 25 गोलियां बीते गुरुवार को चोरी हो गयीं. यह चोरी उन्हीं के घर में काम करने वाले होमगार्ड के जवान के बेटे सूरज ने की और अपने दोस्त सुमित से बेच दी. इस संबंध में विकास वैभव के आवेदन पर गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पटना स्थित उनके आवास से ही पिस्टल को गायब हुआ था.

साफ-सफाई करने के दौरान की चोरी

पूछताछ में सूरज ने बताया कि पिस्टल अपने दोस्त सुमित को बेच दी है. पुलिस सुमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, विकास वैभव के आवास पर कार्यरत होमगार्ड के जवान का बेटा सूरज उनके आवास पर साफ-सफाई करने गया था. इसी दौरान उसने पिस्टल पर हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी तब हुई, जब उन्होंने सर्विस पिस्टल को ढूंढना शुरू किया. जब वह नहीं मिली, तो उन्होंने तुरंत घर में सभी से पूछताछ शुरू की. इसके बाद गर्दनीबाग थाने में एक आवेदन दे दिया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पुलिसिया पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने पिस्टल और गोलियों को अपने दोस्त सुमित को बेच दिया है. गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. अब तक पिस्टल बरामद नहीं हुई है. वहीं, बता दें कि आइपीएस विकास वैभव बिहार के चर्चित पुलिस पदाधिकारियों में एक हैं. कभी अपनी पुलिसिंग तो कभी बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विकास वैभव फिलहाल अपने सरकारी पिस्टल को लेकर सुर्खियों में हैं.

Next Article

Exit mobile version