22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के IPS विकास वैभव विवाद के बाद क्यों कर रहे ‘दुष्ट और सांप’ का जिक्र? Friday Wisdom ट्वीट पढ़िए

Vikas Vaibhav Controversy: बिहार के दो आइपीएस अधिकारियों में तकरार खुलकर सामने आया है. विकास वैभव और शोभा आहोतकर के बीच छिड़े विवाद में जहां विकास वैभव को शोकॉज किया गया है वहीं अब एक और ट्वीट सुर्खियों में है.

Vikas Vaibhav Controversy: बिहार में दो आइपीएस अधिकारियों के बीच तकरार खुलकर सामने आया है. आइजी स्तर के अधिकारी विकास वैभव ने सीनियर आइपीएस अफसर शोभा अहोतकर पर अपशब्द का प्रयोग व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. वहीं अब ये विवाद गहराता जा रहा है. विकास वैभव को उनके ट्वीट को लेकर शोकॉज किया गया है जबकि अब विकास वैभव का एक ट्वीट फिर शुक्रवार को आया जिसमें एक श्लोक में उन्होंने सांप और दुष्ट का जिक्र किया है.

IG विकास वैभव और डीजी शोभा अहोतकर में तकरार

गुरुवार को विकास वैभव का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ. जो उन्होंने बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ किया था. इस ट्वीट को उन्होंने डिलिट कर लिया लेकिन इसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ. उधर शोभा अहोतकर ने विकास वैभव की दो महीने की छुट्टी की अर्जी नामंजूर कर दी और विभागीय कार्रवाई को लेकर शोकॉज कर दिया. जिसके बाद विकास वैभव का एक नया ट्वीट सुर्खियों में है.

विकास वैभव ने एक श्लोक ट्वीट किया

विकास वैभव ने एक श्लोक ट्वीट किया है. जिसका अर्थ उन्होंने समझाया है कि ”कभी-कभी सर्प भी मित्र बन सकता है, किन्तु दुष्ट को कभी मित्र नहीं बनाया जा सकता. शेषनाग पर शयन करने वाले हरि का भी दुर्योधन मित्र न बन सका.” इस ट्वीट और श्लोक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसे उन्होंने फ्राइडे फ्रीडम के हैशटैग से डाला है. बता दें कि बुधवार की देर रात ट्वीट और फेसबुक पोस्ट करके अपने मन की पीड़ा को सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था.


Also Read: Bihar: IPS विकास वैभव को फोन टेप करने का दावा पड़ेगा भारी? मैडम DG से विवाद के बाद मिला नोटिस पढ़िए..
बंधनों से मुक्त होना चाहता है…

बुधवार को विकास वैभव ने ट्वीट किया था कि यात्री मन बेहद व्याकुल है और बंधनों से मुक्त होना चाहता है. इसे कोई नहीं बांध सकता… जबकि उन्होंने इस विवाद के बाद दो महीने की छुट्टी की अर्जी दी थी. जिसे मंजूर नहीं किया गया था. वहीं इस विवाद में अब राजनेताओं ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें