IRCTC: पटना व राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे AC, देखें Train की सूची
पटना व राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में एसी लगेंगे. 3 टियर इकोनॉमी के एक-एक कोच नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में आठ प्रतिशत कम किराया होगा.
पटना. पूर्व मध्य रेल पटना व राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली अपने 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगायेगा. यह सुविधा 13237/13238 व 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से बहाल हो जायेगी.
22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है
12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से तथा नयी दिल्ली से 28 सितंबर से, गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से और एसएमवीटी बेंगलुरु से 26 सितंबर से, 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से तथा चंडीगढ़ से 22 सितंबर से, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से तथा जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगेगा. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है.
ये ट्रेनों का लिस्ट देखें
12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05 अक्तूबर से तथा अजमेर से 07 अक्तूबर से, 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्तूबर से तथा डिब्रूगढ़ से 03 अक्तूबर से, 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्तूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02 अक्तूबर से, 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02 अक्तूबर और कामाख्या से 04 अक्तूबर से, 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से 01 अक्तूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी.
सस्ती वातानुकूलित सेवा, आठ प्रतिशत कम होगा किराया
यह सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा सेवा है. नये वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में नए वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराये का 2.4 गुना रखा गया है, जबकि मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराये का 2.6 गुना है.
तृतीय श्रेणी इकोनॉमी आधुनिक सुविधाओं से लैस
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें सुगम प्रवेश द्वार, पर्सनल रीडिंग लाइट, प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट, अग्नि सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय मानकों का प्रावधान किया गया है. मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की तुलना में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में बर्थ की संख्या अधिक है. इसका उद्देश्य आम लोगों को भी किफायती दर पर आरामदेह यात्रा की सुविधा देना है.