15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: बिहार वासियों के लिए Railway ने दिया तोहफा, स्वदेश दर्शन ट्रेन से कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग का दर्शन

IRCTC के अधिकारियों के अनुसार स्वदेश दर्शन ट्रेन 10 अक्टूबर को darbhanga खुलेगी, जो देश भर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के अलावा कई प्रसिद्ध मंदिर के साथ कई दार्शनिक जगहों का भ्रमण कराएगी.

पटना: irctc ने बिहार वासियों के लिए एक खुशखबरी दी है. 10 अक्टूबर को दरभंगा से स्वदेश दर्शन ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है. इसे पर्यटन के बढ़ावा देने के लिए शुरुआत की जा रही है. सबसे अच्छी बात है कि ये ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम को खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी.

प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी ट्रेन

IRCTC के अधिकारियों के अनुसार Swadesh Darshan Train 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी, जो देश भर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के अलावा कई प्रसिद्ध मंदिर के साथ कई दार्शनिक जगहों का भ्रमण कराएगी. बिहार से खुलने वाली यह पहली ऐसी ट्रेन है, जो पूरे देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगी.

ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने का मौका

ये ट्रेन उज्जैन महाकालेश्वर, श्रीओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्रीनागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्रीद्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ शिर्डी, नासिक श्री त्रयेंबकेश्वर, शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी.

Darbhanga से खुलेगी Swadesh Darshan Train

IRCTC के अधिकारियों के अनुसार स्वदेश दर्शन ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी, जो देश भर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के अलावा कई प्रसिद्ध मंदिर के साथ कई दार्शनिक जगहों का भ्रमण कराएगी. बिहार से खुलने वाली यह पहली ऐसी ट्रेन है, जो पूरे देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगी.

ग्रुप में टिकट बुकिंग के लिए है ऑफर

बता दें कि स्वदेश दर्शन ट्रेन में करीब 500 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं. साथ ही इसमें यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा मौजूद होगी. टूर के दौरान रात्रि विश्राम भी होटल में कराने की व्यवस्था की जाएगी. इस ट्रेन में स्कीम के तहत भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, ग्रुप में टिकट लेने वालों के लिए स्कीम है.

टिकट के लिए देना होगा इतना रकम

स्वदेश दर्शन ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को सिर्फ एक टिकट लेना होगा. ट्रेन के टिकट का स्लॉट दो तरह के हैं. जिसमें स्लीपर क्लास के टिकट का मूल्य 18 हजार 450 रुपये है, जबकि AC 3 में सफर करनेवाले यात्री को टिकट के लिए 29 हजार 620 रुपये चुकाने होंगे. एक बार टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ जाने के बाद यात्रियों को कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा. यात्रा के दौरान ट्रेन में सुरक्षा गार्ड के अलावा सफाई कर्मी और एस्कॉर्ट पार्टी भी उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें