IRCTC News: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर एवं भागलपुर के मध्य वर्तमान में चलायी जा रही 08 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी हैं. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.
गाड़ी संख्या 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मई को किया जायेगा, 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून, 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 03, 05 एवं 07 जून को किया जायेगा, 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 07 एवं 09 जून को किया जायेगा.
09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन चार जून, 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन सात जून, 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून, 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून तक. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.
वहीं ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी के बाद रेलवे ने ट्वीट किया. ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने कहा, ‘यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, उधना से दानापुर, समस्तीपुर, एवं भागलपुर के मध्य चलायी जाने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.’
Posted By : Avinish Kumar Mishra