पीरो : कोरोना महामारी के कारण आरा-सासाराम रेलखंड पर पिछले सात माह से बंद पड़े ट्रेनों के परिचालन को शुरू कराये जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.
पीरो निवासी व्यवसायी भरत प्रसाद इंडिया, अशोक केशरी, सामाजिक कार्यकर्ता उनैब खान, फिरोज खान, जन चेतना मंच के डॉ कुंदन पटेल समेत कई लोगों ने आरा-सासाराम रेलखंड पर परिचालन शुरू करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण पीरो, हसनबजार, चरपोखरी समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ट्रेनों का परिचालन नही होने से यात्रियों को मनमाना भाड़ा देकर आरा, पटना, सासाराम जैसी जगहों की यात्रा करनी पड़ रही है.
ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण यात्री वाहनचालक लोगों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. वहीं, क्षेत्र के व्यवसायियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
स्थानीय लोगों ने केंद्रीय रेलमंत्री के अलावा स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से इस रूट पर जल्द-से-जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की है.
Posted by Ashish Jha