16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway: यूपी, बिहार-झारखंड और पं. बंगाल के रेल यात्रियों के लिए Good News, 48 स्पेशल ट्रेनों को जून-जुलाई तक विस्तार, यहां देखें पूरी सूची

IRCTC/Indian Railway, Indian Railway News, Railway News Update, Holi Special Train, Holi Special Train 2021, Bihar Train News, Good News, Train Passengers: भारतीय रेलवे की ओर से बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्‍तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने या गुजरने वाली करीब चार दर्जन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

IRCTC/Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से बिहार (Bihar) , झारखंड (Jharkahnd) , बंगाल (West Bengal) और उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज (Good News) है. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने या गुजरने वाली करीब चार दर्जन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

अब यह ट्रेनें जून-जुलाई तक चलायी जायेंगी. इन गाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

Bihar Train News: पटना से जुड़े इन ट्रेनों को भी मिला परिचालन विस्तार

  • – 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

Train News: इन ट्रेनों को मिला परिचालन विस्तार

  • – प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी : 30 जून 2021 तक

  • – प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03021 हावड़ा-रक्सौल दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03185 सियालदह जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 03186 जयनगर- सियालदह दैनिक विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलने वाली 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312 मंडुआडीह- संबलपुर विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली 08419 पुरी- जयनगर विशेष गाड़ी 24 जून, 2021 तक

  • – प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

  • – सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी 03 जुलाई, 2021 तक

  • – प्रतिदिन चलने वाली 08624 हटिया- इसलामपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक.

    भारतीय रेलवे की ओर से बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्‍तर प्रदेश से चार दर्जन ट्रेनों के परिचालन होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Bengal Election: ‘बिहार में का बा’ फेम नेहा सिंह का बंगाल की CM ममता दीदी को सलाह- ‘हमरे राम के विरोध तोहरा ना फली’

Posted By: Utpal Kant

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें