Indian Railway News: 130 की स्पीड से आ रही हिमगिरि एक्सप्रेस जब अचानक लगा ब्रेक, मची अफरा-तफरी, पढ़िए पूरा मामला
Indian Railway Latest News: बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के करीब हिमगिरि एक्सप्रेस पहुंच गई थी कि अचानक ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया. अचानक ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन को रोकना पड़ा। आनन- फानन में जांच हुई तो पता चला कि ट्रैक के ज्वाइंटर के बीच दो रुपये का एक सिक्का रखा हुआ है. इसी कारण से ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया. 2 रुपये के एक सिक्के के सहारे ट्रैफिक सिग्नल लाल करने के आरोप में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी युवक स्थानीय उडिय़ानगंज गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के करीब हिमगिरि एक्सप्रेस पहुंच गई थी कि अचानक ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया. अचानक ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन को रोकना पड़ा। आनन- फानन में जांच हुई तो पता चला कि ट्रैक के ज्वाइंटर के बीच दो रुपये का एक सिक्का रखा हुआ है. इसी कारण से ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया. 2 रुपये के एक सिक्के के सहारे ट्रैफिक सिग्नल लाल करने के आरोप में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी युवक स्थानीय उडिय़ानगंज गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को हिमगिरी एक्सप्रेस के आगमन के समय दोपहर में टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर अचानक से रेलवे ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया, सिग्नल के लाल होने के साथ ट्रेन लाल हो गया. बाद में सिग्नल मेंटेनेंस के लिए पहुंचे रेलकर्मियों के द्वारा जांच की गई तो यह पाया गया की ट्रैक के ज्वाइंटर के बीच दो रुपये का एक सिक्का रख दिया गया है, जिससे सिग्नल लाल हो गया है. एक युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया लेकिन, वह अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकला.
घर से हुई गिरफ्तारी– रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सघन जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान दिनेश राय के रुप में हुई है और उसे बक्सर के उडिय़ानगंज से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का कहना है कि अब रेलवे ऐसे शरारत करनवालें लोगों को बिल्कुल भी बख्शने के मूड में नहीं है। जो भी भारतीय रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या किसी तरह की शरारत करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
Also Read: लोजपा की तरह बिहार में बिखर जाएगी कांग्रेस? सेंधमारी की खबर से Bihar Congress में मची खलबली
Posted By : Rajesh Kumar Ojha