13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway Latest News : सफर हुआ महंगा फिर भी घाटे में रेलवे ! बिहार के इस स्टेशन से हुआ 12 करोड़ का नुकसान

IRCTC Indian Railway latest Train news : कोरोना के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसमें यात्रियों से किराया भी पहले के मुताबिक कई गुना अधिक लिया गया. स्पेशल ट्रेनों में नियम बनाया गया कि हर श्रेणी का टिकट रिजर्व होगा. ऐसे में यात्रियों को हर हालत टिकट बुक कराना पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट पिछले साल के मुताबिक कम रही. आय में भी भारी गिरावट हुई.

नितेश कुमार : कोरोना के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसमें यात्रियों से किराया भी पहले के मुताबिक कई गुना अधिक लिया गया. स्पेशल ट्रेनों (Special Train) में नियम बनाया गया कि हर श्रेणी का टिकट रिजर्व होगा. ऐसे में यात्रियों को हर हालत टिकट बुक कराना पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट पिछले साल के मुताबिक कम रही. आय में भी भारी गिरावट हुई. कोरोना के दौरान सफर हुआ महंगा फिर भी घाटे में रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है. वर्ष 2019 -20 के अक्तूबर माह में 25144 यात्री ने रिजर्वेशन कराया था. जिससे आय13 लाख71 हजार से अधिक रही. वहीं वर्ष 2020-21 के अक्तूबर माह में 10558 यात्रियों ने टिकट रिजर्व कराया. जिससे आय 7 लाख 69 हजार रुपये हुई है. जो कि काफी कम है. ऐसे ही अप्रैल माह में से लेकर नवंबर माह तक यही स्थिति रही. लगातार आय में कमी को देखते हुए रेलवे के अधिकारी चिंतित है. यात्रियों के संख्या में बढ़ोतरी करने को लेकर अधिकारी बैठक कर रहे है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की संख्या सीमित है.इसको लेकर कमी हो रही है. यात्रियों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

वर्ष 2019-20्र

माह यात्री संख्या यात्री आय (रुपये में)

मई 32348 19065190

जून 37556 23449060

जुलाई 37495 22039270

अगस्त 32145 17753370

सितंबर 28038 15265435

अक्तूबर 25144 13710065

नवंबर 32242 18614520

वर्ष 2020्र-21

माह यात्री संख्या यात्री आय (रुपये में)

मई 1743 36140

जून 3593 2421975

जुलाई 3079 2107460

अगस्त 7108 4975055

सितंबर 11143 7930810

अक्तूबर 10558 7069850

नवंबर 10393 603515

Also Read: Nitish Kumar नहीं बनना चाहते थे Bihar के CM, फिर क्यों बने? आज पता चल गया, आप भी जानिए

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें