राजकोट, अहमदाबाद और मुंबई से बिहार के लिए कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें सूची और टाइम टेबल

IRCTC Indian Railway News, Coronavirus Lockdown, Special Trains: कोरोना संकट के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन का खौफ है. बिहार से बाहर रहे लोगों में अपने घर-गांव लौटने की बैचैनी है. ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2021 7:57 PM

कोरोना संकट के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन का खौफ है. बिहार से बाहर रहे लोगों में अपने घर-गांव लौटने की बैचैनी है. ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए 09521/09522 राजकोट–समस्तीपुर–राजकोट एवं 09467/09468 अहमदाबाद–दानापुर–अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन राजकोट से समस्तीपुर के लिए 21 अप्रैल को तथा 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल को समस्तीपुर से राजकोट के लिए चलायी जायेगी. इसी तरह 09467 अहमदाबाद–दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को अहमदाबाद से दानापुर के लिए एवं 09468 दानापुर–अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से अहमदाबाद के लिए चलेेगी. यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

Indian Railway News: सुबह 06.20 में समस्तीपुर खुलेगी ट्रेन

सीपीआरओ के मुताबिक 09521 राजकोट–समस्तीपुर स्पेशल 21 अप्रैल (बुधवार) को राजकोट से 11:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 6:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09522 समस्तीपुर–राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल (शनिवार) को समस्तीपुर से 06:20 बजे खुलकर सोमवार को 3:05 बजे राजकोट पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, अछनेरा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी.

Ahmedabad to patna train: मंगलवार को दोपहर 01.50 बजे दानापुर से खुलेगी

ड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद–दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल (रविवार) को 23.15 बजे अहमदाबाद से दानापुर के लिए खुलेगी तथा मंगलवार को 10:50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 09468 दानापुर–अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रैल .04.2021 (मंगलवार) को 13.50 बजे दानापुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर गुरुवार को 02:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी थर्ड व स्लीपर के क्रमश: 10–10 कोच लगाये जायेंगे.

Indian Railway News: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन

सीपीआरओ ने बताया कि 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल को रक्सौल से किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्र करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

यह ट्रेन 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर थाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, दूसरे दिन सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज तथा बेतिया से छूटकर रक्सौल 23.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 01322 रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में जनरल क्लास के 19 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

Also Read: बिहार में कोरोना की दहशत, छपरा आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए 19 बाल बंदी, शहर से गांव तक हड़कंप

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version