IRCTC Indian Railway News: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus in Maharastra) की गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारों लोग पलायन कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या बिहार के लोगों की है. भारतीय रेलवे (Indian railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर (Pune to Danapur Train) तथा भागलपुर (LTT Mumbai to Bhagalpur Train) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलायी जायेगी. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 01471 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को पुणे से शाम 5:40 बजे प्रस्थान कर 28 को रात 9:25 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं और अगली तिथि को रात 12:40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01472 दानापुर–पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे दानापुर से खुलकर 08:30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 30 अप्रैल को सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मनिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इस विशेष गाड़ी में एसी सेकेंड क्लास के तीन, एसी थर्ड क्लास के 01, स्लीपर के 03 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे.
सीपीआरओ ने बताया कि 01469 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल को पुणे से शाम 4:10 बजे प्रस्थान कर 29 अप्रैल को सुबह 08:25 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबह 9:25 बजे सासाराम, 11:30 बजे गया, शाम 3:50 बजे किऊल रुकते हुए शाम 6:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वापसी में 01470 भागलपुर-पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को शाम 10.00 बजे भागलपुर से खुलकर रात 11.05 बजे जमालपुर, 30 अप्रैल को रात 12:20 बजे किऊल, सुबह 04.15 बजे गया, 06.10 बजे सासाराम, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 1 मई को सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मनिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.
तीसरी ट्रेन 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर 30 अप्रैल को शाम 3:50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, शाम 4:55 बजे सासाराम, शाम 7:00 बजे गया, रात 11:20 बजे किऊल रुकते हुए 01 मई को रात 02:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01242 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिलस समर स्पेशल 01 मई को सुबह 05:45 बजे भागलपुर से खुलकर 06.50 बजे जमालपुर, 08.00 बजे किऊल, 11.55 बजे गया, दोपहर 1:50 बजे सासाराम, शाम 03:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 02 मई को 5:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिलस पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मनिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.
Posted By: Utpal Kant