भागलपुर : हावड़ा और सियालदह से दिल्ली व मुंबई के लिए खुलने वाली राजधानी समेत दूसरी कई इलेक्ट्रिक इंजन वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भागलपुर के रास्ते चल सकती है. भागलपुर-शिवनारायणपुर के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. सीआरएस जांच भी हो गयी है. इसके साथ ही यह विद्युतीकृत लाइन दूसरी रूटों से जुड़ गया है.
Also Read: विमान सेवा में बड़ा बदलाव, पटना से इन जगहों के लिए अब नहीं मिलेगी कोई सीधी फ्लाइट…
इस संबंध में डीआरएम यतेंद्र कुमार ने मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की.डीआरएम ने कहा कहा दूसरी विद्युतीकृत रूटों की तरह यह भी इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिले, तो इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली हावड़ा व सियालदह की ट्रेनें मुंबई व दिल्ली के लिए भागलपुर होकर गुजर सकती है.
डीआरएम ने कहा कहा , इस रेलखंड का अब पूरी तरह विद्युतीकरण हो गया है. ट्रेनों से लेकर मालगाड़ियों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि भागलपुर-मंदारहिल-दुमका सेक्शन पर पटरियों को बदल दिया गया है. ट्रेनों की स्पीड 50 से 60 किमी हो गयी है. इस रेल सेक्शन का विद्युतीकरण हो रहा है. हालांकि, सिंगल रेललाइन की डबलिंग को लेकर अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.
डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर भागलपुर समेत साहिबगंज, व जमालपुर में ऑटोमैटिक थर्मल मशीन लगेगी. ट्रेन में सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर लगाने की योजना बनी है. यह मशीन ऑटोमैटिक लोगों के शरीर का तापमान बतायेगा. यात्रियों की ऑटोमैटिक तस्वीर तक सेव हो जायेगी.
विक्रमशिला, सूरत अगरतल्ला-देवघर व अंग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बन कर चलेगी. सप्ताह-10 दिन में परिचालन शुरू हो सकता है. रेलवे बोर्ड ने तैयारी के बारे में पूछा था, जिसे बता दिया गया है. केवल, अब केवल रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने की देर है. वर्तमान में ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन बन कर चल रही है, जिसका अब आगे इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन होगा.