IRCTC/Indian Railway: छठ पर दिल्ली, मुंबई से बिहार आनेवाली ट्रेनें फुल, दीपावली में भी घर पहुंचने का संकट
दो माह बाद दीवाली और छठ के दौरान बिहार वापसी की ट्रेनें अभी से फुल हो गयी हैं. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में अभी ही नो रूम की स्थिति है. नॉर्थ इस्ट में 22, 23 के अलावा 25 से 28 अक्तूबर तक स्लीपर में नो रूम है. विक्रमशिला एक्सप्रेस में 25 व 26 को स्लीपर में नो रूम है.
प्रमोद झा,पटना. दो माह बाद दीवाली और छठ के दौरान बिहार वापसी की ट्रेनें अभी से फुल हो गयी हैं. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में अभी ही नो रूम की स्थिति है. नॉर्थ इस्ट में 22, 23 के अलावा 25 से 28 अक्तूबर तक स्लीपर में नो रूम है. विक्रमशिला एक्सप्रेस में 25 व 26 को स्लीपर में नो रूम है. वहीं मुंबई से आनेवाली एलटीटी-भागलपुर में 23 व 25 अक्तूबर को स्लीपर व एसी थर्ड में 23, 25 व 27 अक्तूबर को नो रूम है. संपूर्णक्रांति में 350 से अधिक, एलटीटीइ-पाटलिपुत्र में 393 से अधिक स्लीपर में वेटिंग है.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
नयी दिल्ली से आने में 22 अक्तूबर को स्लीपर में 305, 23 को 241, 24 को 161, 25 को 350, 26 को 324, 27 को 275 व 28 को 205, 29 को 86, थर्ड एसी में 22 को 175, 23 को 117, 24 को 49, 25 को 137, 26 को 131, 27 को 121, 28 को 109, 29 को 41 वेटिंग है.
श्रमजीवी एक्सप्रेस
स्लीपर में 22 को 160, 23 को 179, 24 को 136, 25 को 287, 26 को 278, 27 को 197,28 को 130,29 को 37, थर्ड एसी में 22 को 89, 23 को 55, 24 को 30, 25 को 83, 26 को 89, 27 को 76,28 को 55 व 29 को 9 वेटिंग है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस
स्लीपर में 22 को 312, 23 को 361, 24 को 236, 25 व 26 को नो रूम, 27 को 324, 28 को 221,29 को 110, थर्ड एसी 22 को 145, 23 को 121, 24 को 43, 25 को 109, 26 को 125, 27 को 100, 28 को 84 व 29 को 24 वेटिंग है.
नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस
स्लीपर में 22 व 23 को नो रूम, 24 को 96, 25 से 28 नो रूम, 29 को 75 वेटिंग है. थर्ड एसी में 22 को 93, 23 को 67, 24 को 16, 25 को 65, 26 को 87, 27 को 56, 28 34, 29 को 22 वेटिंग है.
एलटीटी-पाटलिपुत्र
स्लीपर में 22 को 386, 23 को 175, 24 को 280,25 को 393, 26 को 333, 27 को 243, 28 को 156, थर्ड एसी में 22 को 180, 23 को 63, 24 को 87, 25 को 184, 26 को 126, 27 को 108 , 28 को 43 वेटिंग है.
एलटीटी-पटना
स्लीपर में 22 को 229, 23 को 163, 24 को 164, 25 को 271, 26 को 258, 27 को 197, 28 को 140, 29 को 58 व थर्ड एसी में 22 को 110, 23 को 50, 24 को 48, 25 को 111, 26 को 91, 27 को 69, 28 को 38 वेटिंग है.
एलटीटी-भागलपुर समेत इन ट्रेनों में भी जगह नहीं
स्लीपर में 23 व 25 को , एसी थर्ड में 23, 25 व 27 अक्तूबर को नो रूम है. वास्कोडिगामा-पटना में स्लीपर में 27 अक्तूबर को 229 वेटिंग व थर्ड एसी में नो रूम है. रांची-पटना एक्सप्रेस स्लीपर में 22 को 19, 23 को 28, 24 को 23, 25 को 19, 26 को 29, 27 को 53, 28 अक्तूबर को 24 वेटिंग है.