14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर- दिल्ली की 2 प्रमुख ट्रेनों पर कोहरे का ग्रहण, जानें हर सप्ताह किस दिन रहेगी कैंसिल…

Bihar Train News: भागलपुर से दिल्ली की यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ी है.अब इस रूट की दो प्रमुख ट्रेनें हर सप्ताह कुछ दिनें कैंसिल रहेंगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ की जानकारी पाएं..

Bihar Train News: कोहरे के कारण गुरुवार से ट्रेनें नहीं चलने लगी है. भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द रही. न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004) भी न्यू देहली से नहीं चली. शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल में रद्द की गई.

1500 लोगों ने टिकट कैंसिल कराया

रेलवे की सूची में शामिल ट्रेनें अब एक-एक कर नहीं चलेगी. इधर, ट्रेनों के रद्द रहने से स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा गुरुवार को भीड़ कम रही. वहीं, कई लोग ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने पहुंचे थे. अबतक में 1500 लोगों ने टिकट रद्द कराया है.

गरीब रथ सप्ताह में एक दिन एवं विक्रमशिला दो दिन नहीं चलेगी

गरीब रथ दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन नहीं चलेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी.

Also Read: Bihar: भागलपुर में 7 सड़कों को बनाने की मिली मंजूरी, 13 करोड़ की लागत से इन इलाकों में बनेगी रोड…
दिल्ली जाने वाली दूसरी ट्रेनों पर बढ़ने लगा यात्रियों का दबाव

भागलपुर के रास्ते चलने वाली न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004), मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003), कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620) एवं गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619) के रद्द करने एवं विक्रमशिला व गरीब रथ का फेरा घटाने के एलान से अगले तीन माह तक नियमित ट्रेनों की संख्या में कमी आ जायेगी.

बढ़ी ठंड और कोहरे की मार

बता दें ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.अहले सुबह और देर शाम से कोहरा घना होने लगा है.जिसकी वजह से ट्रेन दुर्घटनाओं की संभावना तेज हो गई है.एहतियातन अब ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनों को रद्द किया जाने लगा है.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

भागलपुर जंक्शन पर भी टिकट कैंसिल कराने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ से बड़ी तादाद में यात्री सफर करते हैं और अपना टिकट वो पहले से तैयार रखते हैं.इन ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी रहती है लेकिन अब टिकट कैंसिल कराए लोगों की परेशानी बढ़ी है.उनके यात्रा पर अब संकट के बादल मंडराए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें