Train News: बिहार में कोरोना केस घटा तो तत्काल टिकट के लिए शुरू हुई मारामारी, स्टेशन पर बढ़ने लगी भीड़
irctc news in hindi: कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया है. दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में मारामारी शुरू हो गयी है. ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं है. लंबी वेटिंग देख अब यात्री तत्काल टिकट का उपाय देख रहे हैं. इसके लिए वे सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर के बाहर जमे रहते हैं. कई तो रात में ही आकर वहां सोते हैं. सबसे अधिक मारामारी मुंबई व अमृतसर की ट्रेनों में है. वहां कंपनी व अन्य जगहों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को कंपनी की ओर से बुलाया जा रहा है. उनके लिए टिकट की व्यवासथा करवा रहे.
कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया है. दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में मारामारी शुरू हो गयी है. ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं है. लंबी वेटिंग देख अब यात्री तत्काल टिकट का उपाय देख रहे हैं. इसके लिए वे सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर के बाहर जमे रहते हैं. कई तो रात में ही आकर वहां सोते हैं. सबसे अधिक मारामारी मुंबई व अमृतसर की ट्रेनों में है. वहां कंपनी व अन्य जगहों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को कंपनी की ओर से बुलाया जा रहा है. उनके लिए टिकट की व्यवासथा करवा रहे.
वहीं अधिकांश को खाते में पैसा भेजकर बुलवाया जा रहा है. मुंबई के लिए जा रहे राजदेव पासवान ने कहा कि वहां कंपनी में कार्य शुरू हो गया है. वहां से पैसा भेजा गया जिससे 15 दिन पहले टिकट लेकर अब जा रहे हैं. वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कमी को देख यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
20 मई तक ट्रेनों में मारामारी थी कम- 20 मई के बाद से दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा आया है. टिकट काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों ने कहा कि 20 मई से पूर्व आसानी से ट्रेनों में सीटें मिलती थी. लेकिन अचानक से वेटिंग चला गया.ऑनलाइन टिकट भी बड़ी संख्या में बन रहा. रातों रात सीटें फुल हो जा रही हैं.
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 01062 पवन एक्सप्रेस
दिनांक@वेटिंग स्लीपर
1 जून@107
2 जून @133
3 जून @122
4 जून @134
5 जून @155
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 04673 जयनगर अमृतसर स्पेशल
दिनांक@वेटिंग स्लीपर
2 जून@146
3 जून @139
5 जून @147
7 जून @149
9 जून @150
Posted by : Avinish kumar mishra