IRCTC /Indian Railway News : पैसा लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर कर रहे ये काम ! रेलवे ने जारी किया अलर्ट

Irctc Indian railways latest news, Sarkari Naukri 2020: रेलवे में नौकरी देने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पूमरे जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने फर्जी नौकरी देने वाले ऐसे लोगों से आगाह किया है. ट्रेनों में नौकरी देने के नाम पर लॉकडाउन के दौरान कई फर्जीवाड़े की सूचना रेलवे के पास आई थी,

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2020 10:19 AM

IRCTC/Indian Railway News : रेलवे में नौकरी देने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पूमरे जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने फर्जी नौकरी देने वाले ऐसे लोगों से आगाह किया है. ट्रेनों में नौकरी देने के नाम पर लॉकडाउन के दौरान कई फर्जीवाड़े की सूचना रेलवे के पास आई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि रेलवे में फर्जी नौकरी देने की बात करने वालों की जानकारी कहां दें और रेलवे की नौकरी की असली जानकारी कहां से जुटाएं. इसके लिए रेलवे अपने सभी जोन में 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है. इसमें कहा गया है कि ऐसे बिचौलिया से दूर रहें. रेलवे में फर्जी नौकरी देने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उनके बारे में रेलवे को जानकारी दें. अपने ट्वीट संदेश में रेल मंत्रालय ने कहा है कि फर्जी नौकरी देने की वालों जानकारी 182 पर दें. फोन कर या मेल से लुभावने ऑफर आता है, तो आप उसकी तुरंत शिकायत करें. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे में हर साल बड़ी संख्या में नौकरियां निकलती हैं.

देशभर के लाखों लोग इन नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व बेरोजगार युवकों को नौकरियों के बारे में फर्जी जानकारी देते हैं. इसको लेकर यह पहल शुरू कर गयी है.

Also Read: IRCTC/Indain Railway Latest: रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब इस तारीख तक चलेंगी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version