14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways/IRCTC : होली से पहले खुशखबरी ! एक साल बाद बिहार के इन रूटों पर रेलवे ने शुरू किया परिचालन, देखें टाइम टेबल

IRCTC Indian Railway Latest Update : यात्रियों की सुविधा व बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे मुजफ्फरपुर भागलपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मुख्यालय ने स्थानीय जंक्शन को सूचना दे दी है. मंगलवार को इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसमें गाड़ी संख्या 03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनेसवा भागलपुर से दोपहर के 2.05 बजे खुलकर वाया अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, कजरा, किऊल, लक्खीसराय, बरौनी के रास्ते मुजफ्फरपुर रात के 8.40 बजे पहुंचेगी.

Indian Railways News : यात्रियों की सुविधा व बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे मुजफ्फरपुर भागलपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मुख्यालय ने स्थानीय जंक्शन को सूचना दे दी है. मंगलवार को इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसमें गाड़ी संख्या 03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनेसवा भागलपुर से दोपहर के 2.05 बजे खुलकर वाया अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, कजरा, किऊल, लक्खीसराय, बरौनी के रास्ते मुजफ्फरपुर रात के 8.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन रात गाड़ी संख्या 03420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा मुजफ्फरपुर से रात के 11.07 बजे खुलकर ढ़ोली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवाड़ा, बरौनी, लक्खीसराय के रास्ते भागलपुर सुबह के छह बजे पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेन में एसी थर्ड के एक बोगी, स्लीपर के तीन ,कुर्सी यान दो जनरल के नौ व दो एसएलआर बोगी होगी. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा.

बिहार आने वाली ये ट्रेन लेट- फॉग सेफ्टी डिवाइस लगने के बाद भी ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक लग रहा है. रोजाना कई ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंब से चल रही है. सोमवार को गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल चार घंटे, गाड़ी संख्या 05048 गोरखपुर कोलकाता एक घंटे, गाड़ी संख्या 02554 नयी दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे, गाड़ी संख्या 02562 नयी दिल्ली जयनगर स्पेशल तीन घंटे, गाड़ी संख्या 04006 आनंद विहार सीतामढ़ी स्पेशल एक घंटा, गाड़ी संख्या 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल 1.20 घंटा, गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा-बरौनी स्पेशल 2 घंटा समेत अन्य ट्रेनें लेट रही.

इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने ट्रेनों के बोर में जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर व स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास मंडराते रहे. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनें दूसरे जोन में लेट हुई है. रात में ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित हो जाती है. दिन में उसे मैनेज किया जाता है. कोहरा से परेशानी हो रही है.

Also Read: मोदी सरकार के Budget 2021 पर तेजस्वी यादव का अटैक, कहा- ‘यह देश बेचने वाला बजट’

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें